पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी. (Photo: https://twitter.com/ManushiChhillar/)
मुंबई. सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने यश राज फिल्म्स यानी वाईआरएफ (Yash Raj Films) के बैनर तले बनने वाली सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) चौहान पर आधारित बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है. ‘पृथ्वीराज’ नामक इस फिल्म का निर्देशन फिल्मकार चंद्र प्रकाश द्विवेदी (Chandra Prakash Dwivedi) कर रहे हैं. वाईआरएफ फिल्म का निर्माण कर रहा है.
द्विवेदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 6 महीने से अधिक लंबे समय तक काम बंद रहने के बाद टीम सेट पर लौटने के लिए उत्साहित है. निर्देशक ने एक बयान में कहा, ‘हां, हमने वाईआरएफ स्टूडियो में 'पृथ्वीराज' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और पूरी टीम शानदार शूटिंग शेड्यूल के लिए उत्साहित है.’
फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं, जबकि 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) संयोगिता की भूमिका में दिखेंगी. मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
Feeling blessed 🙏🏻💫#Prithviraj puja #Diwali2020 @akshaykumar #DrChandraprakashDwivedi @yrf @PrithvirajMovie pic.twitter.com/hXkaSiNuB5
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) November 15, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Prithviraj, Sanjay dutt, Sonu sood