होम /न्यूज /मनोरंजन /The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के साथ फिल्म करने को तैयार हुए अक्षय कुमार, लेकिन सामने रख दी ये शर्त, देखें वीडियो

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के साथ फिल्म करने को तैयार हुए अक्षय कुमार, लेकिन सामने रख दी ये शर्त, देखें वीडियो

 'द कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार और कपिल शर्मा मस्ती करते दिखाई देंगे. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

'द कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार और कपिल शर्मा मस्ती करते दिखाई देंगे. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अपनी फि ...अधिक पढ़ें

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. शो के प्रमोशन के लिए अक्षय-कैटरीना हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचेंगे. इस दौरान शो की कास्ट और बॉलीवुड की हिट जोड़ी ने जमकर धमाल मचाने वाली है. हर बार अक्षय के साथ फिल्म में काम करने की मांग करने वाले कपिल शर्मा को इस बार अक्षय ने खुद फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है.

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं. फिल्म बेलबॉटम के प्रमोशन के बाद एक बार फिर अक्षय अपनी हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ के लिए वहां पहुंचेंगे. दोनों एक बार फिर मौज मस्ती करते नजर आने वाले हैं. दोनों जब भी मिलते हैं तो एक- दूसरे के पैसे से जुड़ी बात जरूर करते हैं. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. लेकिन इस बार अक्षय कपिल से बाजी मार जाएंगे.

    कपिल शर्मा बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से पिछले काफी समय से उनकी फिल्म में काम करने की मांग कर रहे थे. इस बार कपिल शर्मा के सेट पर अक्षय कुमार कपिल को फिल्म में काम करने के लिए कहने वाले हैं, लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी हैं, जिसको सुनने के बाद कपिल शर्मा की बोलती बंद होने वाली है. सोनी टीवी की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसे देखकर साफ समझ आ रहा है कि अपकमिंग एपिसोड बहुत मनोरंजक होने वाला है.

    वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘जब मैं तेरे शो पर आता हूं तो पैसा लेता हूं’, जिसका जवाब कपिल न में देते हैं. इसके बाद अक्षय कपिल की टांग खींचते हुए कहते हैं, ‘जब तू मेरी फिल्म साइन करेगा तो पैसे मत लेना. क्योंकि जब मैं आता हूं तो मैं भी नहीं लेता हूं’. खिलाड़ी की बातों का कपिल के पास कोई जवाब नहीं होता हैं. तब अक्षय चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘अब नहीं बोलेगा’.

    Tags: Akshay kumar, Kapil sharma, Sooryavanshi Movie, The Kapil Sharma Show

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें