Akshay Kumar Covid 19 Positive: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आए है. अभिनेता एक बार फिर कोरोना वायरस (Akshay Kumar Covid 19) से संक्रमित पाए गए हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. अक्षय कुमार ने खुद इसकी पुष्टि की है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है.
अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जाना कैंसिल हो गया है. यानी अब अभिनेता कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बनेंगे. वह एआर रहमान, पूजा हेगड़े, शेखर कपूर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाले थे. अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह फेस्टिवल में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे.
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सच में कान्स 2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए काफी उत्सुक था. लेकिन, दुखद रूप से मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आराम करूंगा. आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं अनुराग ठाकुर. वहां जाने से चूक गया.’
अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देने के बाद उन्हें कई सेलेब्स ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय के पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और जल्दी ठीक होने की बात कही है. कई सेलेब्स ने भी अभिनेता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Bollywood, Festival De Cannes