अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपनी शादी की सालगिरह राजस्थान के रणथंभौर में मना रहे हैं. इस जोड़ी को साथ में पूरे 21 साल (Akshay Kumar and Twinkle Khanna’s 21st wedding anniversary) हो चुके हैं. बॉलीवुड कपल्स अक्सर अपनी शादी की सालगिरह पर रोमांटिकक तस्वीरें और एक दूसरे के साथ की बात करते हैं. लेकिन ‘मिसेज फनी बोन्स’ ने अपने और पति अक्षय के बीच की बातचीत का एक ऐसा मजेदार हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे पढ़कर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. अक्षय और ट्विंकल ने 2001 में शादी की थी और अब ये जोड़ी 2 बच्चों के माता-पिता हैं.
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ टेबल पर बैठे एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें यह जोड़ी काफी रोमांटिक नजर आ रही है, लेकिन जब आप इस पोस्ट का कैप्शन पढ़ेंगे तो समझ आएंगे कि ट्विंकल ने अपने अंदाज का ह्यूमर दिखा ही दिया है. ट्विंकल ने कैप्शन लिखा है, ’21वीं शादी की सालगिरह पर हम आपस में बात कर रहे थे.
मैं: पता है हम दोनों इतने अलग हैं कि अगर आज हम दोनों किसी पार्टी में मिलें तो शायद मैं तुमसे बात भी न करूं.
वह: मैं तो तुमसे जरूर बात करता.
मैं: अच्छा, क्या बात करते मुझसे. मुझे बाहर ले जाने के लिए पूछते?
वह: नहीं, मैं कहता, ‘भाभीजी, भाई साहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं? चलिए नमस्ते.’
ट्विंकल और अक्षय ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ जैसी फिल्मों में को-स्टार रह चुके हैं. इस जोड़ी की शादी को 21 साल हो चुके हैं. इन दोनों के 19 साल का बेटा आरव और 9 साल की बेटी नितारा है. शादी के बाद फिल्मों की दुनिया छोड़ ट्विंकल अब लेखिका बन चुकी हैं. वह अब तक तीन किताबें लिख चुकी हैं. ‘मिसेज फनी बोन’ उनकी पहली किताब थी. ट्विंकल किताबों के अलावा कॉलम भी लिखती हैं. इसके साथ वही डिजिटल कंटेंट कंपनी ‘ट्वीक इंडिया’ भी चलाती हैं.
वहीं अक्षय की बात करें तो पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ ओटीटी पर रिलीज हुई जिसे काफी पसंद किया गया. जबकि कोरोना के चलते अक्षय की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ पोस्टपोन हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Twinkle khanna