सैफ अली खान की 'तांडव' का जल्द आएगा दूसरा सीजन, अली अब्बास जफर पूरी कर चुके हैं स्क्रिप्ट

अली अब्बास जाफर
लॉकडाउन के दौरान अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) अपने देहरादून के घर में 5 महीने तक थे जहां उन्होंने तांडव (Tandav) की कहानी को पूरा किया है. अली उम्मीद करते हैं कि इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 3:34 PM IST
फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके अली अब अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) की रिलीज के इंतजार में हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. ये सीरीज राजनीति और सत्ता पर आधारित है.
'तांडव' के रिलीज में अभी भी दो दिन बाकी हैं मगर खबर है कि अली अब्बास जफर इस सीजन के दूसरे एपिसोड की भी तैयारी कर रहे हैं. अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि लॉकडाउन लेखकों के लिए काफी फायदेमंद रहा. अक्सर लेखकों को अपने साथ अधिक वक्त बिताने का समय नहीं मिलता है मगर लॉकडाउन में काफी समय होने के कारण लेखकों ने अच्छी से अच्छी स्क्रिप्ट्स तैयार की हैं. लॉकडाउन के दौरान अली अब्बास जफर अपने देहरादून के घर में 5 महीने तक थे जहां उन्होंने तांडव की कहानी को पूरा किया है. अली उम्मीद करते हैं कि इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.अली अब्बास जफर ने इंटरव्यू में कहा कि सैफ अली खान सीरीज में समर प्रताप सिंह के किरदार के लिए पहली चॉइस थे. जीशान अयूब, कृतिका कामरा, गौहर खान, सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार इस शो में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. अली ने कहा कि ये सीरीज किसी सुपरस्टार के ही कारण नहीं महत्वपूर्ण है बल्कि सीरीज में हर किरदार महत्वपूर्ण है.
View this post on Instagram
'तांडव' के रिलीज में अभी भी दो दिन बाकी हैं मगर खबर है कि अली अब्बास जफर इस सीजन के दूसरे एपिसोड की भी तैयारी कर रहे हैं. अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि लॉकडाउन लेखकों के लिए काफी फायदेमंद रहा. अक्सर लेखकों को अपने साथ अधिक वक्त बिताने का समय नहीं मिलता है मगर लॉकडाउन में काफी समय होने के कारण लेखकों ने अच्छी से अच्छी स्क्रिप्ट्स तैयार की हैं. लॉकडाउन के दौरान अली अब्बास जफर अपने देहरादून के घर में 5 महीने तक थे जहां उन्होंने तांडव की कहानी को पूरा किया है. अली उम्मीद करते हैं कि इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.अली अब्बास जफर ने इंटरव्यू में कहा कि सैफ अली खान सीरीज में समर प्रताप सिंह के किरदार के लिए पहली चॉइस थे. जीशान अयूब, कृतिका कामरा, गौहर खान, सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार इस शो में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. अली ने कहा कि ये सीरीज किसी सुपरस्टार के ही कारण नहीं महत्वपूर्ण है बल्कि सीरीज में हर किरदार महत्वपूर्ण है.