अली फजल ने भी अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और साजिद खान को शो से निकाले जाने की डिमांड की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @alifazal9)
मुंबईः टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में फिल्म निर्माता साजिद खान की एंट्री लगातार चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दर्शकों का एक बड़ा वर्ग डिमांड कर रहा है कि उन्हें जल्दी से जल्दी शो से बाहर किया जाए. इस लिस्ट में अब बॉलीवुड अभिनेता अली फजल का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए साजिद खान को शो से बाहर निकाले जाने की डिमांड की है, जिसे लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है. जी हां, अली फजल (Ali Fazal) भी अब साजिद खान के खिलाफ खड़े हो गए हैं.
अली फजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और साजिद खान को सलमान खान के शो से बाहर निकाले जाने की मांग उठाई. उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें साजिद की फोटो के नीचे लाइटर है, जिससे साजिद की फोटो में आग लगी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘साजिद खान को बिग बॉस से अभी बाहर करो.’ इसके अलावा उन्होंने #MeToo का इस्तेमाल भी किया है.
इससे पहले सोना मोहपात्रा, तनुश्री दत्ता, शर्लिन चोपड़ा, उर्फी जावेद, नेहा भसीन और मंदाना करीमी जैसे सेलेब्स भी साजिद खान को शो से निकालने की डिमांड कर चुकी हैं. कई ने सोशल मीडिया पर साजिद के खिलाफ पोस्ट शेयर किए और उन्हें शो में लिए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की. शर्लिन ने साजिद को लेकर एक बार फिर अपना पुराना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा कि उन्हें शो में नहीं लिया जाना चाहिए.
दूसरी तरफ, इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालिवाल ने भी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में स्वाति मालिवाल ने #MeToo मूवमेंट के दौरान आरोपों से घिरे फिल्म निर्माता साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर निकाले जाने की मांग की थी.
बता दें, साजिद खान पर मनोरंजन जगत और अन्य इंडस्ट्री की कई महिलाएं शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. #MeToo मूवमेंट के दौरान कई फीमेल सेलिब्रिटी ने साजिद के खिलाफ जंग छेड़ दी, जिसके बाद पूरे मनोरंजन जगत में हलचल मच गई. सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी, डिंपल पॉल और अहाना कुमरा सहित और भी महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ali Fazal, Bigg boss, Sajid Khan