फूड डिलिवरी चेन के विज्ञापन पर 'मिर्जापुर' फेम अली फजल का फूटा गुस्सा, 'गुड्डू भैया' के स्टाइल में लगाई लताड़!

अली फजल ने इस एड को रीट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की
एड (Advertisement) में एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें मिर्जापुर के 'बाबू जी' यानी कुलभूषण खरबंदा की फोटो लगी हुई है. फोटो के नीचे लिखा है- 'प्यारे बाउजी, आपके लिए जी हुकुम का स्पेशल मटन लाल मांस भिजवा रहे हैं, बस हमारे डिलिवरी बॉय से मालिश ना करवाएं.'
- News18Hindi
- Last Updated: December 11, 2020, 7:18 PM IST
एक्टर अली फजल (Ali Fazal) ने एक फूड डिलिवरी चेन के डिजिटल एड पर अपना गुस्सा निकाला है. इस फूड डिलिवरी चेन ने 'मिर्जापुर' (Mirzapur) वेब सीरीज से जुड़ा एक एड अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया था जिसको लेकर अली फजल का गुस्सा ट्विटर पर निकला है.
अली फजल ने दिया 'गुड्डू भैया' के अंदाज में जवाब!अली फजल ने इस एड को रीट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- ''ये अभी तक का सबसे वाहियात विज्ञापन है जो मैंने देखा है. तुम ठरकियों की तरह साउंड कर रहे हो. बुरे तरीके के कटाक्ष का इस्तेमाल कर के मटन बेचने की कोशिश कर रहे हो. और हमको टैग करके गलती किए. मैं आपको सुझाव दे रहा हूं कि अगर आप अपना क्रिएटिव स्किल नहीं हटा सकते तो इस हैशटैग को हटा दो!'' अली के इस रिप्लाई को बहुत से यूज़र्स सपोर्ट भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 'मिर्ज़ापुर' वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा ने पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया) के पिता का किरदार निभाया था.
विज्ञापन में क्या था?एड में एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें मिर्जापुर के 'बाबू जी' यानी कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) की फोटो लगी हुई है. फोटो के नीचे लिखा है- 'प्यारे बाउजी, आपके लिए जी हुकुम का स्पेशल मटन लाल मांस भिजवा रहे हैं, बस हमारे डिलिवरी बॉय से मालिश ना करवाएं.'फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'मालिश हो तो बीना बहु के हाथ की और मटन हो तो बस जी हुकुम के रेस्टोरेंट का! - बाउजी #Mirzapur2'Maalish Ho To Bina Bahu Ke Haath Ki,Aur Mutton Ho To Bas Jee Hukum Ke Restaurant Ki! - Bauji #Mirazapur2 pic.twitter.com/XMXc4fhI7W
— Jee Hukum (@JeeHukum) December 9, 2020
Thats the most lame advertisement i have come across. You all sound like tharkees, tryna sell Mutton using insinuations. Aur humko tag karke galti kiye. I’d suggest you remove the hashtag if not your creative skills👏🏼👏🏼👏🏼. @RasikaDugal https://t.co/tNRGNTzFjm
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) December 10, 2020
अली फजल ने दिया 'गुड्डू भैया' के अंदाज में जवाब!अली फजल ने इस एड को रीट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- ''ये अभी तक का सबसे वाहियात विज्ञापन है जो मैंने देखा है. तुम ठरकियों की तरह साउंड कर रहे हो. बुरे तरीके के कटाक्ष का इस्तेमाल कर के मटन बेचने की कोशिश कर रहे हो. और हमको टैग करके गलती किए. मैं आपको सुझाव दे रहा हूं कि अगर आप अपना क्रिएटिव स्किल नहीं हटा सकते तो इस हैशटैग को हटा दो!'' अली के इस रिप्लाई को बहुत से यूज़र्स सपोर्ट भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 'मिर्ज़ापुर' वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा ने पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया) के पिता का किरदार निभाया था.