होम /न्यूज /मनोरंजन /बेटी राहा को दूध पिलाती दिखीं आलिया भट्ट! VIRAL हो रही तस्वीर देख फैंस हुए कन्फ्यूज, जानें सच्चाई

बेटी राहा को दूध पिलाती दिखीं आलिया भट्ट! VIRAL हो रही तस्वीर देख फैंस हुए कन्फ्यूज, जानें सच्चाई

आलिया भट्ट और उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल. (फोटो साभारः Twitter)

आलिया भट्ट और उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल. (फोटो साभारः Twitter)

Alia bhatt Baby Face Reveals: आलिया भट्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में वह नन्ही परी ...अधिक पढ़ें

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर की बेटी राहा एक महीने से ज्यादा की हो चुकी है. लेकिन कपल ने बेटी की एक झलक भी फैंस को नहीं दिखााई है. रणबीर और आलिया चेहरा ने दिखाने वाले बॉलीवुड ट्रेंड को बनाए रखा है. लेकिन आलिया से एक गलती हो गई है, जैसी अनुष्का शर्मा के साथ हुआ था. अनुष्का सालों से बेटी का चेहरा छुपाती आ रही थी लेकिन एक मैच के दौरान पूरी दुनिया के सामने उनकी बेटी का चेहरा सामने आया. अब आलिया की बेटी का भी चेहरा देखने को मिल गया है.

दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt Daughter Photos)  की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आलिया बेटी राहा को दूध पिलाती नजर आ रही हैं. लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि यही आलिया की बेटी है. आलिया को इस वायरल तस्वीर में लाल साड़ी में देखा जा सकता है. कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं.

आलिया भट्ट की फोटो असली या नकली?

हालांकि कुछ लोगों के इस तस्वीर के सच्ची और नकली होने का संशय बना हुआ है. लेकिन यहां हम आपको आलिया की इस वायरल तस्वीर का सच बता रहे हैं. यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है. इसे किसी ने बड़ी सफाई से फोटोशॉप्ड किया और इसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.

Alia Bhatt Baby Face

आलिया भट्ट की यह तस्वीर फर्जी है. (फोटो साभारः Twitter)

पहले भी आ चुकी है आलिया की नकली फोटो-वीडियो

लाल साड़ी पहने कोई और महिला है, जिसका चेहरा मॉर्फ्ड कर आलिया भट्ट का चेहरा लगा दिया गया है. यह महिला एक बच्चे को दूध पिलाते हुए नजर आ रही है. इससे पहले आलिया और उनकी बेटी के होने का दावा करते हुए अस्पताल से एक फोटोशॉप तस्वीर और नकली वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

6 नवंबर को हुआ राहा का जन्म

बता दें आलिया ने 6 नवंबर को बेटी राहा को जन्म दिया था. उनके जन्म के बाद से ही फैंस राहा का चेहरा दिखाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि अभी तक आलिया ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें