वरुण धवन गिगी हदीद को गोद में उठाए हुए. रश्मिका के साथ आलिया भट्ट. (फोटो साभारः Instagram @Viralbhayani)
मुंबई. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. यहां सेलेब्स ने खूब मस्ती की और कई सेलेब्स ने परफॉर्मेंस भी दी. शुक्रवार को NMACC का उद्घाटन हुआ था और शनिवार को यहां सेलेब्स ने फैशन गाला और परफॉर्मेंस दिया और इसे एन्जॉय भी किया. यहां हम आपको इस खास इवेंट्स की कुछ झलकियां वीडियो के माध्यम से दिखा रहे हैं. इवेंट में आलिया भट्ट ने रश्मिका मंदाना के साथ नाटू-नाटू पर परफॉर्मेंस दी. जबकि प्रियंका चोपड़ा ने रणवीर सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर धांसू डांस किया. इसके अलावा वरुण धवन ने परफॉर्मेंस के दौरान गिगी हदीद को गोद में उठाकर घुमाया.
रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट (Rashmika Mandanna Alia Bhatt Video) ने फिल्म आरआरआर के सुपरहिट ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर जोरदार डांस किया. रश्मिका इस गाने पर साड़ी पहन कर डांस कर रही थीं जबकि आलिया ने शॉर्ट ड्रेस में थीं. डांस के लिए आलिया ने अपने हील वाली सैंडिल को उतारक स्टेज की एक तरफ रख दिया और फिर रश्मिका के साथ धांसू किया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वहीं, वरुण धवन (Varun Dhawan Gigi Hadii Video) ने भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के स्टेज पर ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दीं. उनके डांस को अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद इतनी एक्साइटेड हुईं कि वह वरुण के साथ डांस करने के लिए स्टेज पर चढ़ गईं. जैसे ही गिगी स्टेज पर पहुंची, वरुण ने उन्हें गोद में उठा लिया और गोल-गोल घुमाने लगे. इतना ही नहीं, जब गिगी को उतारने लगते हैं, वह उनके गाल पर किस करते हैं.
View this post on Instagram
जब वरुण धवन स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने स्टेज पर एंट्री ली. शाहरुख को स्टेज पर देखकर लोगों ने उनसे भी परफॉर्म करने की अपील की. इसके बाद शाहरुख ने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करना शुरू किया. वरुण भी उनके साथ डांस करते दिखे. लेकिन तभी रणवीर सिंह ने स्टेज पर भागते हुए एंट्री मारी और शाहरुख-वरुण के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करने लगे.
View this post on Instagram
इनके अलावा, रणवीर सिंह ने भी NMACC में अपनी दमदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत लिया. जब वह फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के सॉन्ग ‘गल्लां गूड़ियां’ पर डांस कर रहे थे, तब वह स्टेज से उतर कर प्रियंका चोपड़ा जोनास को पकड़कर स्टेज पर लाते हैं. दोनों साथ में डांस करते हैं. दोनों ने साथ में इस फिल्म में काम किया था. दोनों के डांस ने खूब वाह-वाही बटोरी.
View this post on Instagram
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर से बॉलीवुड सेलेब्स के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
.
Tags: Alia Bhatt, Rashmika Mandanna, Varun Dhawan
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल
ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर, करीब 8 हजार में मिल रहा है 16GB रैम वाला फोन, स्टॉक खाली होने से पहले करें ऑर्डर!