'कलंक' फिल्म से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज.
इंटरनेशनल वुमेंस डे के मौके पर 'कलंक' मेकर्स ने अपनी फिल्म की लीड आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही ये फिल्म लगातार अपने पोस्टर्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.
तस्वीर में आलिया दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही है. आलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. 'रूप' बनकर आईं आलिया के अलावा आज माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा के लुक भी शेयर किए जाएंगे.
Here she is. Roop ♥️ #WomenOfKalank #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/G2CqE72p4e
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 8, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Anil kapoor, Kalank Movie, Karan johar, Madhuri dixit, Varun Dhawan