आलिया भट्ट ने पिछले 10 साल में की है एक से बढ़कर एक फिल्में. (फोटो साभार: aliaabhatt/Instagram)
मुंबई: साल 2022 अब खत्म ही होने वाला है. जाता हुआ ये साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए काफी लकी साबित हुआ. इस साल में उन्हें कई बड़ी खुशियां मिली. फिर चाहे वह उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी खुशियां हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ से. इस साल एक्ट्रेस की कई फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस साल में ऐसा बहुत कुछ आलिया की लाइफ में खास रहा जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
जाते हुए इस साल में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों से लेकर, बेटी होने तक, हर पल को दिल खोलकर एंजॉय किया है. आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर रणबीर कपूर से शादी और हॉलिवुड में एंट्री तक हर बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. आलिया के फैंस भी उनकी हर अपडेट पाने के लिए बेताब नजर आते है. आने वाले साल में आलिया के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें वह नजर आने वाली हैं. फिलहाल वह अपनी बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपना टाइम अपनी फैमिली को दे रही हैं.
इसी साल की हॉलीवुड में एंट्री
जुलाई 2021 में खबर आई थी कि आलिया भट्ट ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को पाने के लिए इंटरनेशन टेलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (WME) के साथ कुछ डील फाइनल की थी. क्योंकि अमेरिका में वह बतौर एक्टर ज्यादा अवसरों को देखती हैं. कहा जाता है कि यही वह एजेंसी है जो गैल गैडोट, एम्मा स्टोन, ओपरा और चार्लीज थेरॉन जैसे इंटरनेशनल स्टार्स का भी काम देखती है. आलिया भट्ट जल्द अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी.
रणबीर संग लिए थे 7 फेरे
आलिया भट्ट इसी साल अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी के बंधन में भी बंधी थी. आलिया-रणबीर की शादी की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था. क्योंकि इन इस कपल ने आखिर तक अपनी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया था. सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की डेट को लेकर उन दिनों काफी चर्चा हुई थी. लेकिन कोई भी इस शादी की डेट को बताना नहीं चाहता था.
बॉलीवुड के किंग बनने के बाद भी एक ख्वाहिश थी अधूरी, लग गए 30 साल, सपना अब हुआ साकार
बेटी राहा का किया था स्वागत
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल शादी के बंधन में बंधे और इसी साल आलिया के प्रेग्नेंसी की खबर ने एक बार फिर से सबकों चौंका दिया था. सोशल मीडिया पर आलिया की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय तक वायरल हुई थी. इसी साल आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया है. देखा जाए तो इस साल आलिया को कई बड़ी खुशियां एक साथ मिली हैं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
इस साल आलिया भट्ट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की. आलिया भट्ट के करियर के लिए ये साल काफी लकी साबित हुआ है, इस साल उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. अब आने वाले समय में आलिया अपनी पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Ranbir kapoor, Ranbir kapoor marriage
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!