Alia Bhatt Pregnancy: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनके पति एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. कपल अभी तक जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) लेकर लाइमलाइट में था, वहीं अब अपने आने वाली बेबी को लेकर खबरों में हैं. जी हां! आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट अपनी एक सोनोग्राफी की तस्वीर के साथ की, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी दिखे थे. यह फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी.हालांकि अब आलिया की प्रेग्नेंसी के बीच ऐसा कहा जा रहा है कि स्पेन में रणबीर ने बेबी के आने पहले ही उसके लिए खूब कपड़े खरीदे.
आपको बता दें कि आलिया-रणबीर एक दूसरे को पांच सालों डेट करने बाद इसी साल 14 अप्रैल शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. कपल अपनी शादी के लगभग दो या तीन महीने बाद अब अपने पहले बच्चे को स्वागत करने के लिए तैयार हैं. कपल के साथ कपूर खानदान और आलिया की फैमिली के लिए ये किसी जश्न से कम नहीं है. आलिया की प्रेग्नेंसी की खबरों पर बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई देते पोस्ट शेयर कर हैं और आने वाले बच्चे को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
रणबीर ने खरीदे बेबी के कपड़े?
अब, फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर ने कथित तौर पर पहले से ही बच्चों के कपड़े खरीदना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर, जो लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग के लिए स्पेन में थे तब उन्होंने बेबी के कपड़े खरीदने गए थे. अब ऐस में अनुमान लगाया जा रहा है कि आलिया का पहला सोनोग्राफी स्कैन लंदन में हुआ था, जहां आलिया भट्ट इन दिनों अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
शूटिंग की वजह कपल रहा बिजी
आपको बता दें कि जबसे आलिया-रणबीर की शादी हुई है ये दोनों तब से एक दूसरे से काफी दूर हैं. दोनों पहले से शेड्यूल फिल्मों की शूटिंग की वजह से अलग-अलग लोकेशन पर रहे. रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि शादी के बाद वे अन्य कपल्स की तरह एक दूसरे के संग टाइम स्पेंड करने के बजाय अपने-अपने अधूरे प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला किया था. आलिया भट्ट जहां हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गई थीं, वहीं रणबीर ने संदीप रेड्डी वांगा की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के लिए मनाली निकल गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Ranbir kapoor
'Independence Day' से पहले सलमान खान ने 'आईएनएस विशाखापत्तनम' में बिताया खास दिन, देखें कमाल की PHOTOS
Akshara Singh Raksha Bandhan: अक्षरा सिंह ने सगे भाई के साथ-साथ Big Boss Ott के निशांत भट्ट को भी बांधी राखी
Urvashi Rautela PICS: उर्वशी रौतेला ने भाई को राखी बांध फैंस को बताई श्रीकृष्ण और द्रौपदी की मशहूर कहानी, जानिए