मुंबई. जहां एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा महीनों से बंद पड़ा हर काम अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. वहीं इसके साथ ही फिल्मों की रिलीज डेट भी एनाउंस होने लगी है. ऐसे में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की आने वाली फिल्म 'सड़क-2' (Sadak-2) जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज पहले ही एनाउंस हो चुकी थी. वहीं अब इस फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'सड़क-2' का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट हो चुका है.
आलिया भट्ट ने सड़क-2 का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'और यहां देखिए- सड़क 2- प्यार की रोड़ एक ही ऐसी रोड़ है जिसे आप ले सकते हैं'. इस पोस्टर में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन इसे देखकर मालूम होता है कि इसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर दिख रहे हैं. ये तीनों किसी लंबी सड़क की ओर जाते दिख रहे हैं. आलिया एक बैग लिए हुए हैं और आदित्य रॉय कपूर गिटार लिए नजर आ रहे हैं. यहां देखें सड़क-2 का पोस्टर-
इस पोस्टर के मुताबिक ये फिल्म 28 अगस्त 2020 को ओटीट प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म डिज्नी पूजा भट्ट की पुरानी कहानी से शुरू होगी और फिर आलिया-आदित्य की कहानी दिखाई जाएगी. आलिया और आदित्य इससे पहले फिल्म 'कलंक' में एक साथ काम कर चुके हैं.
बता दें कि विशेष फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित मल्टीस्टारर फिल्म 'सड़क 2' को पहले 10 जुलाई को रिलीज किया जाना था. कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज टलती ही जा रही थी और अब इसे डिजिटली रिलीज करने का फैसला लिया गया है. 'सड़क 2' 1991 में पूजा भट्ट और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘सड़क’ की सीक्वल है. इसकी पहली फिल्म तो काफी पसंद की गई थी. अब देखन होगा कि इसका सीक्वल वही कमाल दिखा पाता है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aditya Roy Kapur, Alia Bhatt, Bollywood, Entertainment, Pooja bhatt, Sadak 2, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : August 06, 2020, 13:52 IST