आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की वजह से विदेश में शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो धूप में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट ने पीले रंग का टॉप और ऑलिव ग्रीन टाइट्स पहन रखा था. साथ ही अपने नो मेकअप लुक में काफी रिलैक्स मूड में लग रही हैं.
आलिया भट्ट ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में आलिया भट्ट ने अपनी आखें बंद कर रखी हैं और ऊपर की ओर सिर कर रखा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में जमीन पर लेटी नजर आ रही हैं और तीसरी तस्वीर में अपने चेहरे पर हाथों को रख कर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा है, ‘सिर्फ मेरी सनशाइन दे दो और मैं अपने रास्ते पर चलूंगी.’ उनके इस कैप्शन को पढ़ एक्टर अर्जुन कपूर ने तो मान लिया है कि कैप्शन के जरिए उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बात की है.
अर्जुन कपूर ने चिढ़ाया
उनके इस कैप्शन को देख अर्जुन कपूर भला कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने आलिया भट्ट को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अर्जुन कपूर ने तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘सनशाइन मुंबई में लंव रंजन के साथ शूटिंग कर रहा है.’ अर्जुन कपूर ने रणबीर कपूर के बारे में हिंट देकर आलिया भट्ट को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अर्जुन कपूर ने साथ ही लॉफिंग इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. लोगों को आलिया भट्ट की तस्वीरों के सााथ अर्जुन कपूर का कॉमेंट भी पसंद कर रहे हैं.
अप्रैल में हुई थी शादी
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस साल अप्रैल में पूरी के साथ शादी रचाई थी. दोनों की शादी रणबीर कपूर के घर वास्तु पर हुई थी. शादी के पहले ये कपल लगभग 5 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. इस शादी में आलिया और रणबीर के परिवार के सदस्य और खास दोस्त शामिल हुए थे.
हॉलीवुड प्रोजेक्ट में व्यस्त
आलिया भट्ट की बातें करें वो फिलहाल Gal Gadot के साथ पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस नेटफ्लिक्स थ्रिलर शो में Jamie Dornan भी नजर आएंगे. शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले आलिया भट्ट ने लिखा था, ‘पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं. न्यूकमर जैसा फिर से महसूस हो रहा है. आप मुझे विश कर सकते हो..मैं नर्वस हूं.’
बॉलीवुड प्रोजेक्ट
आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी दिखेंगे. साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ भी इस साल रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Arjun kapoor