आलिया भट्ट के जीवन में उनकी बेटी गुड लक की तरह आई है. (फोटो साभार-Instagram@aliaabhatt)
मुंबई. साल 2022 आलिया भट्ट के लिए किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा. इस साल आलिया का जीवन पूरी तरह बदल गया. बीते साल आलिया ने शादी की है. इसी साल आलिया भट्ट मां भी बन गईं हैं. इसी साल आलिया ने अपने करियर की सबसे सफल फिल्म भी दी है. आलिया भट्ट के जीवन में उनकी बेटी गुड लक की तरह आई है.
आलिया भट्ट ने करियर के पीक पर शादी और बेटी होने को लेकर भी बयान दिया है. आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि अपने करियर के पीक पर मां बनने का जरा भी मलाल नहीं है. मैं हमेशा राहा के लिए भगवान की शुक्रगुजार रहूंगी. मैं हमेशा ही अपने सारे फैसले दिल से लेती रही हूं. मैं आगे भी यही करूंगी.
आलिया भट्ट के जीवन का सबसे खूबसूरत साल रहा 2022
आलिया भट्ट ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2022 मेरे जीवन का अब तक सबसे खूबसूरत साल रहा है. जिंदगी में कुछ भी सही और गलत नहीं होता. मैं कभी भी जीवन को प्लान करके आगे नहीं बढ़ती. मैं हमेशा अपने फैसलों में दिल की सुनती हूं. मैंने अपने करियर के पीक पर शादी और बच्चा करने का फैसला लिया था.
लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सब करने से करियर खत्म हो जाता है. अगर होता भी है तो मुझे परवाह नहीं है. मुझे कभी भी अपनी बेटी को लेकर मलाल नहीं रहेगा. आज तक मैं इससे ज्यादा खुश कभी नहीं रही. एक मां बनने का अहसास काफी अनोखा होता है. वहीं करियर की बात करें तो अगर मैं मेहनत करूंगी तो जरूर ही सफलता मेरे आगे आएगी.
इसी साल शादी और इसी साल बन गईं मां
आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी की थी. दोनों की शादी की चर्चा भी मीडिया में खूब रही. फैन्स भी शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आए और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी के महज 2 महीने बाद ही जून में आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी. लोगों ने यहां तक कहा था कि आलिया शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं. इसके बाद ही उन्होंने शादी की है. अब आलिया ने हाल ही में बेटी राहा को जन्म दिया है. आलिया ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aalia bhatt, Ranbir kapoor