होम /न्यूज /मनोरंजन /आलिया भट्ट को शादी में सब्यासाची ने पहना दी कंगना रनौत जैसी साड़ी, डिजाइनर पर उठ रहे हैं सवाल

आलिया भट्ट को शादी में सब्यासाची ने पहना दी कंगना रनौत जैसी साड़ी, डिजाइनर पर उठ रहे हैं सवाल

आलिया भट्ट ने की कंगना रनौत की कॉपी  ? (फोटो साभार: kanganaranaut/aliaabhatt/Instagram)

आलिया भट्ट ने की कंगना रनौत की कॉपी ? (फोटो साभार: kanganaranaut/aliaabhatt/Instagram)

15 नवंबर 2020 में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सेम टू सेम साड़ी अपने भाई अक्षत की शादी में पहनी थी. दो साल पहले हुए अ ...अधिक पढ़ें

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी तमाम अटकलों-सीक्रेसी के बीच बेहद सादगी से हो गई. शादी के बाद फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए खुद आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने शादी की तस्वीरें शेयर कर रणबीर के साथ मीडिया के सामने आ गईं.  सिर्फ फैमिली और चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में आलिया कपूर खानदान की बहू बन गईं. हर कोई रणबीर और आलिया के लुक को देखकर इम्प्रेस रह गया.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आइवरी और गोल्डेन कलर के रंग में रंगे हुए बेहद खूबसूरत लग रहे थे. जहां शेरवानी में रणबीर किसी राजकुमार की तरह नजर आ रहे थें वहीं आलिया गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ हैवी दुपट्टा कैरी हुए किसी प्रिंसेस की तरह लग रही थीं. इनके ड्रेस को मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी ने तैयार किया था. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन सब्यासाची से एक भूल हो गई.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding dress to jewelry detail revealed by designer Sabyasachi

मंडप में आलिया भट्ट

कंगना जैसी आलिया की साड़ी
जैसे ही आलिया की तस्वीर सामने आई लोगों को साड़ी जानी-पहचानी लगी आलिया भट्ट की साड़ी देखकर लोगों को कंगना रनौत के भाई की शादी की याद आ गई. दो साल पहले कंगना ने अपने भाई अक्षत की साड़ी पर हूबहू ऐसी ही साड़ी पहनी थी, और उसे भी सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था. लोग आलिया की वेडिंग साड़ी को कंगना की कॉपी बताने लगे. कई लोगों ने लिखा कि कंगना का फैशन सबको प्रभावित करता है. पहले दीपिका पादुकोण और अब आलिया भट्ट. इतना ही लोगों ने फोटोज निकाल कर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी हैं.


कंगना रनौत की 2 साल पुरानी तस्वीर
15 नवंबर 2020 में कंगना रनौत ने सेम टू सेम साड़ी अपने भाई अक्षत की शादी में पहनी थी. दो साल पहले हुए अपने भाई की शादी की तस्वीरों को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. आइवरी गोल्डन साड़ी के साथ हिमाचल की पारंपरिक टोपी और शाल लिए नजर आई थीं. कैप्शन में कंगना ने बताया था कि साड़ी के डिजाइनर सब्यासाची हैं.

(फोटो साभार: kanganaranaut/Instagram)

ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट ने Mrs. Kapoor बनते ही पति रणबीर कपूर के साथ चेंज की अपनी इंस्टाग्राम DP, आपने देखी!

सब्यसांची ने की गड़बड़ ?
लगता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जीवन के खास मौके के लिए साड़ी डिजाइन करते वक्त सब्यसांची भूल गए कि उनका ये डिजाइन तो पुराना है. आलिया के लिए कुछ नया नहीं किया, बल्कि कंगना रनौत के साड़ी की कॉपी बनाकर दे दिया. अब इसके बारे में आलिया को पता है या नहीं ये तो आलिया और सब्यसांची ही जाने, बहरहाल आलिया अपनी शादी में बेहद क्यूट लग रही थीं.

Tags: Alia Bhatt, Kangana Ranaut, Ranbir kapoor marriage, Sabyasachi Mukherjee

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें