बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) पिछले कुछ सालों से फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हैं और अक्सर फैंस को अपनी पर्सनल जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर ही अब अमीषा पटेल की ‘रोमांटिक लाइफ’ का भी खुलासा हो गया है. दरअसल खबर है कि कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Congress leader Ahmed Patel) के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel,) और अमीषा के बीच कुछ रोमांटिक पक रहा है. इतना ही नहीं, फैसल ने तो अमीषा को सोशल मीडिया पर ही दुनिया के सामने शादी के लिए प्रपोज कर डाला है.
दरअसल ये सारा मामला 30 दिसंबर से शुरू हुआ है, जब अमीषा ने फैसल को उनके जन्मदिन के लिए सोशल मीडिया पर बधाई दी. अमीषा ने फैसल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग फैसल पटेल, ढेर सारा प्यार, ये साल तुम्हारा अच्छा रहे.’ अब अमीषा की इस प्यार भरी बधाई पर फैसल ने जवाब देते हुए लिख दिया, ‘मैं दुनिया के सामने तुम्हें प्रपोज कर रहा हूं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?’ हालांकि फैसल ने अपना ये ट्वीट अब डिलीट कर दिया है.
ट्वीट भले ही डिलीट हो गया हो लेकिन 45 साल की अमीषा पटेल (Ameesha Patel Age) को मिला ये शादी का प्रस्ताव देख उनके फैंस काफी खुश हैं. हालांकि अमीषा ने अब फैसल को अपना सिर्फ एक अच्छा दोस्त बता दिया है. अमीषा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ये काफी मजाकिया है. फैसल और मैंने एक लंबा रास्ता तय किया है. हम सालों से एक दूसरे को जानते हैं. मैं उनकी और उनकी बहन की दोस्त हूं. दरअसल वह मैसेज हम दोनों के बीच का एक निजी चुटकुला था, बस. इससे ज्यादा इस सारे मामले में कुछ नहीं है. मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और खुश हूं. मुझे अभी रिश्ते में नहीं आना है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ameesha Patel