नीतूृ-ऋषि की शादी से पहले अमिताभ बच्चन का टूट गया था हाथ. (फोटो साभार: neetu54/amitabhbachchan/Instagram)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणबीर जहां अपने जीवन के नए चैप्टर को लेकर खुश हैं तो वहीं उन्हें पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के ना होने का गम भी सता रहा होगा. रणबीर की शादी के मौके पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की शादी की तमाम यादें भी ताजा हो गईं. नीतू ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि 43 साल पहले बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल 1979 में ऋषि के साथ इंगेजमेंट हुई थी. वहीं रणबीर बैसाखी के पावन दिन शादी कर रहे हैं. ऐसे में ऋषि के बारात की याद आ गई जब तमाम मुश्किलों के बावजूद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शामिल हुए थे.
ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन अच्छे दोस्त थें. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में भी हमेशा साथ खड़े रहे. अपने दोस्त ऋषि के बेटे की शादी की बधाई भी अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दी है. इस मौके पर बिग बी का वो किस्सा याद आ गया जब वह टूटे हाथ अपने यार की शादी में शामिल होने पहुंच गए थे.
ऋषि कपूर की शादी के समय टूट गया था बिग बी का हाथ
अमिताभ बच्चन अपने जीवन से जुड़ी तमाम कहानियां अपने ब्लॉग के जरिए शेयर करते रहते हैं. एक बार बताया था कि ‘ऋषि कपूर की बारात में वह हाथ में पट्टी बांधकर शामिल हुए थे. दरअसल, अमिताभ बच्चन चेन्नई में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन दोस्त की शादी में शामिल होना था, लिहाजा हाथ में पट्टी बांधकर पहुंच गए थे. इस मौके की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई.
ऋषि की बारात टूटे हाथ पहुंचें थे अमिताभ
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया था कि ‘फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. जिसमें उन्हें रस्सी के सहारे स्लाइड करते हुए नीचे आना था, लेकिन इसी दौरान उनका रस्सी से हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गए. गिरने से हाथ में गंभीर चोट आई, अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टर ने उनके हाथ हाथ में टांका लगाया और प्लास्टर चढ़ा दिया. इन्हीं दिनों नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी होने वाली थी. जिसमें शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन चेन्नई से मुंबई रवाना हो गए और पट्टी बंधे हाथ की परवाह ना करते हुए ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बारात में शामिल हुए.
.
Tags: Alia Bhatt, Amitabh bachchan, Amitabh bachchan blog, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor, Ranbir kapoor marriage, Rishi kapoor