Christmas 2021: साल के आखिरी फेस्टिवल क्रिसमस का बेसब्री से सबको इंतजार होता है. अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई, दुनिया भर में 25 दिसबंर को धूमधाम के साथ क्रिसमस (Christmas 2021) मनाया जा रहा है. हालांकि पिछले कुछ समय से कोविड-19 के प्रकोप से रंग में भंग पड़ा लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. इस बार भी ओमिक्रॉन को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड के नए-नवेले कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) साथ मना रहे हैं तो अमिताभ बच्चन ने सैंटा बन क्रिसमस पर खास संदेश दिया.
बिग बी ने क्रिसमस पर दिया संदेश
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने क्रिसमस के इस खास मौके पर सैंटा क्लॉज के रुप में अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को एक खास संदेश दिया. अमिताभ ने लिखा ‘शांति सौहार्द और सुरक्षा के साथ प्यार’. अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस भी फेस्टिवल की बधाई दे रहे हैं तो ‘तारे जमीन पर’ एक्टर दर्शील सफारी ने लिखा ‘हैप्पी क्रिसमस’.
मलाइका अरोड़ा का दिखा खास अंदाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा ने भी क्रिसमस ईव पर जमकर मस्ती की . इसकी ढेर सारी तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. मलाइका ने खास अंदाज में अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाए दी हैं. मलाइका ने लिखा ‘इस साल आपकी मुश्किलें कम हों और खुशिया ढेर सी आएं’.
मीरा राजपूत ने सजाया क्रिसमस ट्री
वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स क्रिसमस के इस खास मौके पर प्लम केक लाए और क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर फैंस को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी अपने घर पर क्रिसमस ट्री को सजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर क्रिसमस की बधाई दी है. मीरा की मदद करते उनके बेटे जेन भी नजर आए.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के लिए है खास
वहीं बॉलीवुड के नए-नवेले कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए भी इस साल का क्रिसमस खास है तो विक्की अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पहुंच गए हैं. तो एक्ट्रेस सनी लियोनी तो इस महीने के शुरुआत से ही क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर खुशिया मना रही हैं. सनी ने इंस्टा स्टोरी पर क्रिसमस की बधाई दी है.
क्रिसमस के इस त्योहार को बॉलीवुड समेत दुनिया भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सभी शांति और सौहार्द के बीच यही कामना कर रहे हैं कि कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से नए साल में छुटकारा मिल जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Katrina kaif, Mira Rajput, Sunny Leone, Vicky Kaushal