मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) का एक दिन पहले 79वां जन्मदिन था. इस मौके पर उनके फैंस समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. बिग बी पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाए रहे. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके साथ वाली तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दी. यहां तक कि अमिताभ बच्चन की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी देर शाम अपने ससुर को बधाई दी. ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या की तरफ से भी बर्थडे विश किया और दादा-पोती की एक तस्वीर शेयर की.
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग दादाजी-पा. हमेशा के लिए प्यार और इससे ज्यादा.” इसके साथ कई सारे दिल वाले और आंखों में प्यार भरे इमोजी इस कैप्शन में शामिल किए गए. इस क्यूट तस्वीर में, बिग बी और आराध्या को गले मिलते हुए देखा जा सकता है. बिग बी ने फ्लोरल हेडबैंड के साथ एक कम्फर्टेबल गाउन पहना है. वहीं, पोती आराध्या (Aaradhya Bachchan) ने गुलाबी स्लीवलेस जैकेटऔर ब्लू डेनिम पहना हुआ है. दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है.
इससे पहले, बिग बी के बर्थडे के खास मौके पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चनको ‘परफेक्ट रोल मॉडल’ बताया. उन्होंने वीडियो में अमिताभ की बॉलीवुड जर्नी की कई तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में उन्होंने अपने पिता को महान कलाकार, परफेक्ट रोल मॉडल, बेस्ट मेंटर लेकिन इन सबसे भी ऊपर सबसे उत्कृष्ट पिता बताया. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन लिखा- ‘मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरे मित्र, मेरे पिता! जन्मदिन मुबारक डैड. लव यू.”
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन के एक दिन पहले खुद की तस्वीर शेयर की है. साथ ही इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने लिखा, ’80वें में प्रवेश’ (Walking into the 80s) लेकिन इस पोस्ट में बिग बी ने एक गलती कर दी, जिसे उनकी बेटी ने श्वेता बच्चन ने ठीक किया. अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन से पहले शायद अपनी ही उम्र भूल गए. अपने बर्थडे से जुड़े पोस्ट में उन्होंने अपनी उम्र ही गलत बता दी. उन्होंने खुद की उम्र एक साल अधिक बताई, जिसके बाद अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaradhya Bachchan, Aishwarya rai bachchan, Amitabh bachchan
Pranitha Subhash PICS: सावन में झूला झूलते दिखीं प्रणिता सुभाष, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
Rakshabandhan 2022: 'बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत...' पढ़ें, रक्षाबंधन स्पेशल शेर और अपनी प्यारी बहन को भी भेजें
‘शंकरलाल के बेटे ने दिया कुछ ऐसा जवाब..’ सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स