अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर 'गुडबाय' की टिकट की कीमत आधी होंगी. (फोटो साभारः Instagram @amitabhbachchan)
बॉलीवुड इंडस्ट्री फिल्मों का बिजनेस बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. फिल्ममेकर्स फिल्मों की टिकट पर भारी ऑफर दे रहे हैं. इसकी शुरुआत नेशनल सिनेमा दिवस के मौके से हुई. 23 सितंबर को देश की कई मल्टीप्लेक्स चैन ने 75 रुपए में फिल्म के टिकट बेचे. इसने ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जैसी बड़ी फिल्म और ‘चुप’ और ‘धोखा डी कॉर्नर’ को बड़ा कलेक्शन करके दिया. इसके बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स ने 3 दिन के लिए फिल्म की टिकट 100 रुपए की कर दी. इससे भी फिल्म को बड़ा फायदा हुआ.
इतना हीं, 2 अक्टूबर को अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drihyam 2) की एडवांस बुकिंग करने वालों को 50 प्रतिशत का ऑफ देने का ऐलान किया गया था. अब फिल्म ‘गुडबाय’ के लिए मेकर्स ने एक खास अनाउंसमेंट की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज और बड़े कलाकार हैं.
‘गुडबाय’ (Goodbye) 7 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म की टिकट अभी 150 रुपए में मिल रही है. लेकिन अब मेकर्स ने फैसला किया है कि 11 अक्टूबर को ‘गुडबाय’ की टिकट 80 रुपए रहेगी. ये ऑफर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर दिया जा रहा है. अमिताभ 11 अक्टूबर को अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. इस मौके पर मेकर्स ऑडियंस को खास गिफ्ट दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, “फिल्म के मुख्य अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार को 80 वर्ष के हो गए हैं, इसलिए निर्माताओं को लगा कि 80 रुपए में टिकट बेचना एक अच्छा आइडिया होगा. उन्होंने मल्टीप्लेक्स चैन से बात की और उन्हें भी लगा कि यह एक अच्छा आइडिया है. वे आसानी से बोर्ड पर आ गए. 11 तारीख की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Rashmika Mandanna