होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर अमिताभ बच्चन का डांस वीडियो हुआ वायरल! देख फैन्स बोले- मस्त है

VIDEO: 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर अमिताभ बच्चन का डांस वीडियो हुआ वायरल! देख फैन्स बोले- मस्त है

सोशल मीडिया पर छाया अमिताभ बच्चन का एडिट वीडियो

सोशल मीडिया पर छाया अमिताभ बच्चन का एडिट वीडियो

Amitabh Bachchan Dance: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडिय ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. Amitabh Bachchan Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर आज कल पाकिस्तानी गर्ल आएशा (Ayesha) जबरदस्त तरीके से छाई हुई है. ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ (Mera Dil ye Pukare aaja) गाने पर शानदार मूव्स दिखा कर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे भी उनके डांस स्टेप को फॉलो कर रील बना रहे हैं और अपने-अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. इन्हीं बीच ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाने पर बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी एक वीडियो दर्शकों का दिल जीत रहा है.

सामने आए इस वीडियो को अमिताभ बच्चन के एक फैन ने ‘manojchauhan70’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यूं तो अमिताभ का यह वीडियो क्लिप फिल्म सूर्यवंशम का है, जिसमें वह ठाकुर भानु प्रताप सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह फैमिली के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ म्यूजिक डालकर इसे रिएक्ट कर और भी शानदार बना दिया गया है.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को जिस तरह से एडिट कर बनाया गया है, उसे देख हर कोई बेहद खुश हो रहा है, वहीं एडिट करने वाले की जमकर तारीफें भी कर रहा है. एक फैन ने लिखा है, ‘क्या मस्त बनाया है वीडियो’, एक दूसरे ने लिखा है – ‘मजा आ गया देख कर’, तीसरे यूजर ने फिल्म सूर्यवंशम को इस गाने के साथ देखने की इच्छा प्रकट की है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 13 लाख 21 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

View this post on Instagram

A post shared by (@manojchauhan70_)

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @manojchauhan70)n

आपको बता दें कि ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाना 1954 में रिलीज हुई फिल्म ‘नागिन’ का गाना है, जो वैजयंती माला और प्रदीप कुमार पर फिल्माया गया है. इस गाने को दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ने गाया है. सालों बात इस गाने को पाकिस्तानी गर्ल आएशा के अपने डांस स्टाइल और उनकी सादगी भरी लुक से इसे जीवंत कर दिया. वीडियो में लोग जहां आएशा की सादगी के दीवाने बन बैठे हैं वहीं इस गाने की डिमांड भी दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ गई है. म्यूजिक प्रेमी इस गाने को यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं और इस गाने को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan, Entertainment news.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें