महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) से कितना प्यार करते हैं, ये तो जग जाहिर है. वहीं श्वेता भले ही फिल्मों में कभी नजर नहीं आई हैं, लेकिन वो किसी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस और खूबसूरत नहीं हैं. श्वेता अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने फोटोशूट के चलते तो कभी अपनी बेटी नव्या (Navya Naveli Nanda) के साथ तस्वीर के चलते. वहीं, अब एक बार फिर श्वेता चर्चा में आ गई हैं. वजह है उनकी लेटेस्ट तस्वीरें. इन तस्वीरों में श्वेता प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी बेहद प्यार भरा पोज देती दिखाई दे रही हैं.
ये तस्वीर नई नहीं है लेकिन आज भी
श्वेता उतनी ही खूबसूरत दिखाई देती हैं. ये तस्वीर तब की है, जब श्वेता अपनी लाडली बेटी नव्या नवेली नंदा को जन्म देने वाली थीं. ये तस्वीर मशहूर फैशन डिजायनर अबू जानी संदीप खोसला के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है. इस तस्वीर के कैप्शन में ही बताया गया है कि ये 1997 में ली गई है. इस तस्वीर के बारे में लिखते हुए बताया गया है कि ये नव्या के जन्म से महज 4 दिन पहले ही ली गई थी.

वायरल हुई ये तस्वीर
इस तस्वीर की सबसे खूबसूरत बात है मां-बेटी की शानदार बॉन्डिंग. श्वेता बच्चन के साथ जया बच्चन दिखाई दे रही हैं. दोनों ने ही व्हाइट रंग का रॉयल आउटफिट पहना हुआ है. बेटी के लिए जया बच्चन का प्यार इस फोटो में साफ नजर आ रहा है. वहीं श्वेता बच्चन के चेहरे पर प्रेग्नेंसी की ग्लो शानदार तरीके से दिखाई दे रहा है. जैसे ही ये तस्वीर सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

शादी के दौरान श्वेता बच्चन
वहीं, इस तस्वीर को देखकर श्वेता काफी खुश हो गईं. उन्होंने इसके कमेंट में अपनी बेटी नव्या को टैग भी किया है. वहीं मां की ये तस्वीर देखकर नव्या चौंक गईं और कमेंट में लिखा 'OMG!!!'. इससे पहले श्वेता की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं, जिनमें दुल्हन बनीं श्वेता बेहद प्यारी दिख रही हैं. श्वेता बच्चन की शादी 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा के साथ हुई थी.
ये भी पढ़ें-
सरकार पर बरसीं ऋचा चड्ढा, Maharashtra Floods पर कही ऐसी बातब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Entertainment, Shweta bachchan nanda
FIRST PUBLISHED : August 14, 2019, 10:22 IST