नव्या नवेली नंदा ने मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की है. (Photo- @shwetabachchan/Instagram)
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ग्रेजुएट होते ही बिजनेसवुमेन बन गई हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी संस्था 'आरा हेल्थ' (Aara Health) शुरू की है. उनका ये ऑर्गनाइजेशन मेंटल हेल्थ और उससे जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इसी बीच नव्या नवेली खुद ने अपने 'एंजायटी' से जूझने और इसके इलाज के लिए थेरपी लेने की बात का खुलासा किया है. नव्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने इस स्ट्रगल के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.
'आरा हेल्थ' नाम की ये संस्था चार लड़कियों ने मिलकर शुरू की है, जिनमें से एक नव्या हैं. अपनी संस्था की बाकी की को-फाउंडरों से बात करते हुए नव्या ने कहा, 'शुरुआत में वह थेरपी के लिए जाने की बात करने में उतनी सहज नहीं थीं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये काफी नया था. मैं इसके बारे में बात करने से पहले खुद इसके बारे में अनुभव करना चाहती थीं. हालांकि मेरे परिवार को पता था कि मैं थेरेपी ले रही हूं लेकिन शायद मेरा कोई भी दोस्त नहीं जानता था कि मैं ऐसा कर रही हूं. मुझे नहीं पता कि मैं अभी उन्हें बता पाऊंगी या नहीं.'
.
Tags: Amitabh bachchan, Mental Health Awareness, Navya Naveli nanda, Shweta bachchan nanda
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही