होम /न्यूज /मनोरंजन /कमल हासन-अमिताभ बच्चन की इस हीरोइन से पति करता था मारपीट, बेटे के लिए 30 साल सहा जुल्म, जब हद पार हुई तो..

कमल हासन-अमिताभ बच्चन की इस हीरोइन से पति करता था मारपीट, बेटे के लिए 30 साल सहा जुल्म, जब हद पार हुई तो..

'एक दूजे के लिए' फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं रति अग्निहोत्री. (फोटो साभार: Film History Pics/Twitter/poster)

'एक दूजे के लिए' फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं रति अग्निहोत्री. (फोटो साभार: Film History Pics/Twitter/poster)

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने साउथ फिल्मों और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. ‘एक ...अधिक पढ़ें

मुंबई: 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ एक ऐसी लव स्टोरी थी जिसके ट्रैजिक एंड की वजह दर्शक गमगीन हो गए थे. साउथ से आई इस फिल्म की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) रातों-रात बॉलीवुड स्टार बन गईं. इसी फिल्म में कमल हासन (Kamal Haasan) और रति की जोड़ी ने धमाल मचा दिया. कमल की भी ये पहली हिंदी फिल्म थी. इस जोड़ी को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया और रति हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी का दूसरा नाम बन गईं. रति ने बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के साथ काम किया और सभी के साथ उनकी जोड़ी हिट रही. ऐसी कमाल की एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ जिल्लत भरी रही. खुद रति ने अपनी जिंदगी के कड़वे सच का खुलासा कर लोगों को सन्न कर दिया था.

तमिल, तेलुगू, हिंदी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली रति अग्निहोत्री को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. महज 10 साल की उम्र से मॉडलिंग करने लगी थीं. उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखने वाली रति टीनएज में पहुंचते-पहुंचते फैमिली के साथ चेन्नई शिफ्ट हो गई थीं. स्कूल के किसी प्रोग्राम में एक्टिंग करते देख तमिल डायरेक्टर भारती राजा ने अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया. 16 साल की रति ‘पुदिया वरपुकल’ की हीरोइन बन गईं. 1979 में रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त सफल रही.

अमिताभ- ऋषि कपूर के साथ भी  जमी रति अग्निहोत्री की जोड़ी
इसके बाद तो रति के पास फिल्मों की कतार लग गई. 3 साल के अंदर 32 कन्नड़ और तमिल फिल्में कर डालीं. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी और कमल हासन के साथ खूब जोड़ी जमी. साउथ में अपने अभिनय का डंका का बजाने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. रति ने अमिताभ बच्चन के साथ सुपर हिट फिल्म ‘कुली’ में काम किया और ऋषि कपूर के साथ ‘तवायफ’ जैसी यादगार फिल्म बॉलीवुड को दी. करियर के पीक पर रति अग्निहोत्री ने 1985 में बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी कर ली. कहते हैं कि शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का पति ने दबाव बनाया.

rati agnihotri

रति अग्निहोत्री ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया.

पति ने जान से मारने की कोशिश की
रति अग्निहोत्री एक बेटे तनुज वीरवानी की मां बन गईं लेकिन पारिवारिक कलह खत्म होने की बजाय बढ़ता गया. इनके बीच मारपीट होने लगी. जब पति के जुल्म की इंतेहा हो गई तो साल 2015 में चुप्पी तोड़ी और पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई. बताया था कि पति ने चाकू से मारने की कोशिश की. करीब 30 साल खौफनाक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद तलाक ले लिया.

ये भी पढ़िए-100 से ज्यादा बनाई धार्मिक फिल्में, बिन शादी के बने 2 बच्चों के पिता, पोती है बॉलीवुड के मशहूर खानदान की बहू

बेटे की खातिर रति अग्निहोत्री ने सहा पति का जुल्म
रति ने अपनी दर्द भरी शादीशुदा जिंदगी का खुलासा करते हुए बताया था, ‘मैं लंबे समय तक अपने पति के जुल्म को सहती रही लेकिन जब सारी हदें पार हो गई तो मैंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. मैं सिर्फ अपने बेटे तनुज की खातिर इतने सालों तक चुप रहीं, क्योंकि अपने बेटे को हर हाल में झगड़े से दूर रखना चाहती थी’.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actress, Entertainment Special, Kamal haasan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें