सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का हर काम करने का ढ़ंग निराला है तभी तो उन्हें महानायक का दर्जा मिला है. इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) का प्रमोशन करने में जुटे हैं. बिग बी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म के प्रोमो शेयर कर रहे हैं. अमिताभ का प्रमोशन करने का ढ़ंग भी निराला है. 27 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘चेहरे’ में उनके साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भी हैं. अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा कि उनका पोस्ट वायरल होने लगा है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर कर ट्वीट किया, ‘T 4001-सोशल मीडिया पे हर रोज तकरीबन 300 मिलियन फोटोज अपलोड होती है! सच्चाई है! सिद्ध करने की जरूरत है ?
‘चेहरे’ फिल्म का ट्रेलर भी आउट हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को भी अमिताभ ने शेयर कर लिखा ‘-एक ऐसा गेम जहां हर कोई शक के घेरे में हैं जब तक दोषी साबित न हो जाए’.
T 4000 – An unusual game where everybody is a suspect until proved guilty! #ChehreTrailer out now
Watch #Chehre in cinemas on 27th August.#FaceTheGame@emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @Tweet2Rhea @krystledsouza pic.twitter.com/maOPLQuy0w
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 17, 2021
इसके पहले भी अमिताभ ने फिल्म का वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा- ‘किताब पढ़ने में और चेहरे पढ़ने में सिर्फ इसी बात का फर्क है कि किताब पढ़ने से असलियत पता चलती है और चेहरे पढ़ने से असली रूप.’
T 3999 – Kitaab padne mein aur #Chehre padne mein sirf issi baat ka fark hai… Ki kitaab padhne se asliyat pata chalti hai aur #Chehre padhne se asli roop ..
Watch #Chehre in cinemas on 27th August. #FaceTheGame pic.twitter.com/EbPFZJWw6Q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2021
बता दें कि ‘चेहरे’ फिल्म को अप्रैल में रिलीज किया जाना था. कोरोना महामारी की वजह से थियेटर्स बंद हो गए और फिल्म मेकर्स ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहते थे, इसलिए रिलीज टलता गया. रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. इनके अलावा रिया चक्रवर्ती हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी, साथ ही रघुबीर यादव, अन्नू कपूर,क्रिस्टल डिसूजा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh Bachachan, Emraan hashmi, Riya Chakraborty