अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रेखा (Rekha) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) स्टारर फिल्म ‘खून पसीना’ (Khoon Pasina) 21 जनवरी 1977 में रिलीज हुई थी. राकेश कुमार (Rakesh Kumar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निरुपा रॉय (Nirupa Roy), हेलन, कादर खान (Kader Khan) और असरानी जैसे दिग्गज कलाकार थे. इस फिल्म के गाने ‘खून पसीने की जो मिलेगी तो खाएंगे’, ‘राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के’ आज भी सुने जाते है. कल्याण जी आनंद जी की शानदार जोड़ी ने इस फिल्म को संगीत दिया था. लेकिन आज फिल्म के 45 बरस पूरे होने पर हम आपको एक ऐसे सीन के बारे में बताएंगे जिसके खौफनाक मंजर के बारे में खुद अमिताभ ने बताया था.
अमिताभ बच्चन-रेखा की हिट फिल्म थी ‘खून पसीना’
बात 1977 की है, अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी उन दिनों पूरे शबाब पर थी. इस मशहूर फिल्मी जोड़ी को दर्शक हर फिल्म में देखना चाहते थे. अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया गाना ‘मैं तेरी हो गई, तू मेरा हो गया’ जब लता मंगेशकर की आवाज में स्क्रीन पर दिखा तो रेखा-अमिताभ की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री, ऑन स्क्रीन भी दर्शकों को नजर आई. खैर हम रेखा-अमिताभ का किस्सा नहीं बल्कि वो बताने जा रहे हैं जिसे खुद बिग बी ने शेयर किया था.
45 साल पहले का खौफनाक सीन अमिताभ भूल नहीं पाते हैं
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘खून पसीना’ की शूटिंग की एक फोटो शेयर कर अपने साथ हुए रोमांचक लम्हों को बताया था. अमिताभ ने एक जैकेट के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा था कि ‘जब कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट की तरफ से मुझे ये जैकेट फिल्म ‘खून पसीना’ के लिए दी गई थी तब मुझे अंदाजा भी नहीं था कि मुझे एक असली टाइगर से फाइट करना होगा…! आप सोच भी नहीं सकते कि टाइगर कितना खतरनाक और ताकतवर होता है… ये मेरी जिंदगी का एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता’.
रेखा की शर्त मान टाइगर से भिड़े थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और टाइगर के बीच फाइट वाला सीन इतना जबरदस्त था कि दर्शकों ने सांस रोक कर सिनेमाघर में देखा था. दरअसल फिल्म की कहानी के अनुसार रेखा, अमिताभ के सामने शर्त रखती हैं कि उनके सामने शेर को पिंजरे से बाहर निकालो और फिर पिंजरे में बंद करो. इस शर्त को अमिताभ मानते है और टाइगर से भिड़ जाते हैं’.
ये भी पढ़िए-कपिल शर्मा मुंबई के हैं शुक्रगुजार, कहा-‘इस शहर ने मेरे जैसे स्कूटरवाले को दिया मौका’
तमिल-तेलुगू में भी हिट हुई थी ‘खून पसीना’
बता दें कि 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘खून पसीना’ अमिताभ बच्चन की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक है. हिंदी में इतनी हिट हुई थी ये फिल्म की इसे तमिल और तेलुगू में भी बनाया गया था. तेलुगू में ‘टाइगर’ नाम से फिल्म का रीमेक बना जिसमें एन टी रामा राव लीड रोल में थे. वहीं तमिल में से फिल्म ‘सिवा’ के नाम से रिलीज हुई जिसमे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Rajnikanth, Rekha, Vinod Khanna