होम /न्यूज /मनोरंजन /अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ शेयर की 49 साल पुरानी PIC, कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ शेयर की 49 साल पुरानी PIC, कही ये बात

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन  ने पहली बार फिल्म 'बंसी और बिर्जु' में साथ काम किया था. फोटो साभार- @amitabhbachchan/Instagram

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ने पहली बार फिल्म 'बंसी और बिर्जु' में साथ काम किया था. फोटो साभार- @amitabhbachchan/Instagram

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ एक 49 साल पुरानी फोटो शेयर की है, जिसके देखने के बा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी एक्टिंग के साथ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati-13) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सदी के महानायक सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को अक्सर अपनी तस्वीरों, वीडियोज से एंटरटेन करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ एक 49 साल पुरानी फोटो शेयर की है, जिसके देखने के बाद बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं सकीं.

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर अपनी पोस्ट में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लोगों से साथ अपने अनुभव साझा करते हैं. बिग बी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं.

    तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘साथ में हमारी पहली फिल्म , ‘बंसी और बिर्जु…’ 1 सितंबर 1970 को रिलीज हुई थी… 49 साल पहले.’

    Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Bansi aur Birju, Amitabh-Jaya 1st Film, Amitabh Bachchan shared 49 year old PIC, Social Media, Viral Photo, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन

    बिग बी की इस पोस्ट को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब लाइक कर रहे हैं. बिग बी की बेटी श्वेता ने अपने मम्मी-पापा के तस्वीर पर कॉमेंट कर लिखा- आप दोनों को प्यार… वहीं, नातिन नव्या ने हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार दिया है.

    बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 13 में भी नजर आ रहे हैं. शो में सवाल जवाब के साथ वह प्रतियोगियों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

    वर्कफ्रंट की बात करें तो  हाल ही में उनकी फिल्म ‘चेहरे’ रिलीज हुई है. इसके साथ ही जल्द वह फिल्म ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे’ और ‘गुड बाय’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बिग बी फिल्म ‘द इंटर्न’ में भी नजर आएंगे, जो हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में बिग बी और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.

    Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें