अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी रोजमर्रा से जुड़ी बात हो या कोई सामाजिक मुद्दा वह हमेशा इस प्लैटफॉर्म पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए अपने बाबूजी यानी हरिवंश राय बच्चन की दी हुई एक सीख सबसे साझा की.
अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि जब बैठे-बैठे थक जाओ तो खड़े होकर काम लेना चाहिए. जो तस्वीर बिग-बी ने शेयर की उसमें वह एक ऊंचे टेबल पर लैपटॉप रख काम करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ की इस पोस्ट से साफ है कि वह अपने बड़ों की सिखाई बारीक चीजों को किस तरह फॉलो करते हैं और साथ ही ये अच्छी सीख दूसरों के साथ भी शेयर करते हैं.
1 अगस्त को शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. उनके फॉलोअर्स इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं और इसे शेयर करने के लिए उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक 2700 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.
सोशल मीडिया से अलग अगर बिग बी के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिलहाल '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर बिजी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2017, 10:17 IST