अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. रोज सुबह से देर रात तक फैंस के साथ वह सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर 47.5 मिलियन लोग उनको फॉलो करते हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा उनके फॉलोवर्स हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाता है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया. ये ट्वीट उन्होंने केआरके (Amitabh Bachchan tweet for KRK) यानी कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के लिए किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बिग बी को ट्रोल (Amitabh Bachchan Troll) करना शुरू कर दिया.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके की एक किताब का प्रमोशन करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने केआरके (Kamaal R Khan) का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बताते नजर आए कि उनकी एक कन्ट्रोवर्शियल बुक लॉन्च होने जा रही है.
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं, उन्होंने सिर्फ हैशटैग का इस्तेमाल किया है. अब लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ये बिग बी के लिए मजाक है या मजबूरी. केआरके की किताब का नाम है ‘बायोग्राफी ऑफ द मोस्ट कन्ट्रोवर्शियल केआरके.’ केआरके की इस किताब को रणबीर पुष्प ने लिखा है.
बिग बी का ये ट्वीट देखने के बाद फैंस खुद को रोक नहीं सके और सवालों पर सवाल करते गए. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या दिन आ गए सर आपके केआरके को प्रमोट कर रहे हो’.
एक अन्य ने लिखा- ‘मालिक इतने बुरे दिन तो तब भी नहीं आए जब ABCL डूब गई थी, आखिर मजबूरी क्या है?’
एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘KRK के पास आपका वीडियो है क्या?’. एक अन्य ने लिखा, ‘सर गुटका बेचने पर भी इतना पाप नहीं लगता, जितना अब लगेगा.’
इस किताब को अमिताभ बच्चन ने तो प्रमोट किया है है साथ ही कमाल आर खान ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी जीवनी कन्ट्रोवर्शियल आज महानायक अमिताभ बच्चन सर द्वारा लॉन्च की गई है. यूजर्स केआरके को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक मीम बना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Kamaal R Khan
खेसारी लाल की को-स्टार नेहा मलिक ने टाइगर प्रिंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्स, फैंस को मदहोश कर रहीं ये PICS
IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने की सुनील गावस्कर की बराबरी, 36 साल बाद एजबेस्टन में इंग्लैंड को रोका
Namrata Malla PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने आंखों के इशारों से किया फैंस को घायल! दिए कातिलाना पोज