अमिताभ बच्चन और सोनू सूद का लुक काफी मिलता-जुलता है. (फोटो साभार: amitabhbachchan/sonu_sood)
मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बरसों पुरानी थ्रोबैक फोटो देखकर फैंस ने फोटो की तुलना सोनू सूद (Sonu Sood) से कर दी. अमिताभ ने अपनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ (Reshma Aur Shera) का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बिग बी की इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में राजस्थानी पगड़ी लगाए और कानों में कुंडल पहने दिख रहे हैं. हल्की मूंछे और बड़ी बड़ी आंखों वाली इस फोटो को देखकर फैंस को सोनू सूद की याद आ गई.
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा-‘1969 में फिल्म रेशमा और शेरा के लिए मेरा लुक टेस्ट..मैं सेलेक्ट हो गया था’. अमिताभ की इस पोस्ट पर उनकी नातिन नव्या नवेली, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सोनू सूद ने हार्ट इमोजी शेयर कर तारीफ की. वहीं कई फैंस को ये फोटो सोनू सूद की तरह लग रही.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Sonu sood