अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली की हमेशा तारीफ करते रहते हैं. (फोटो साभार: amitabhbachchan/Instagram)
मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ फैमिली मैन भी हैं. अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली, बहू ऐश्वर्या राय, बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या के साथ काफी समय बिताते हैं. इतना ही नहीं इनकी अक्सर तारीफ करते नजर आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अभिषेक मां जया बच्चन के अधिक करीब हैं तो श्वेता अपने पापा की लाडली हैं. अमिताभ अपनी बेटी से सिर्फ प्यार ही नहीं करते हैं, बल्कि खास मुद्दों पर सलाह भी लेते हैं.
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भले ही बॉलीवुड में कदम नहीं रखा लेकिन उनकी चर्चा खूब होती है. 48 साल की श्वेता एक राइटर और कॉलमनिस्ट हैं, लेकिन कम लोग जानते होंगे कि वह बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. साल 2018 में अपनी बेटी की बुक लॉन्चिंग पर बिग बी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि फिल्म साइन करने से पहले अपनी बेटी की राय जरूर लेते हैं.
जब कर्ज में डूब गए थे अमिताभ बच्चन, ‘मिस वर्ल्ड शो’ ने बिगाड़ी हालत, एक फैसले से बदल गई किस्मत
श्वेता से हर फिल्म के बारे में पूछते हैं बिग बी
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन का ऐसा मानना है कि श्वेता जो भी कहती हैं, वो सच जरूर होता है. अमिताभ ने बताया था कि ‘श्वेता की खासियत है कि उसकी ऑब्जर्वेशन पावर काफी अच्छी है. मैं ही नहीं घर के सारे लोग उसकी बातों से सहमत होते हैं. घर की बात हो या इंडस्ट्री की, देश की या देश के बाहर की, हर मामले में श्वेता की अपनी एक राय होती है. मैं अपनी हर फिल्म के बारे में श्वेता से पूछता हूं. अगर वो रहती हैं कि ये फिल्म हिट होगी तो वो सच में हिट होती है, अगर वो कहती है कि फिल्म में दम नहीं है तो वो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती. श्वेता मुझे स्क्रिप्ट्स चुनने में भी मदद करती हैं, कहानी देखने का उसका एक अपना ही अंदाज है’.
श्वेता को बताया बच्चन फैमिली की बेहतरीन कलाकार
अमिताभ ने अपनी बेटी के बारे में एक और खुलासा किया कि वह मेरा दावा है कि श्वेता इस फैमिली की सबसे बेहतरीन कलाकार हैं, क्योंकि हमारे परिवार का एक नियम है. हम हर पार्टी या इवेंट के बाद साथ बैठते हैं और बातें करते हैं. श्वेता सबकी नकल उतारती हैं और सभी के लिए खास वक्त होता है’.
बता दें कि श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा भी खूब सुर्खियों में रहती हैं लेकिन वह भी फिल्मों में करियर बनाने की इच्छुक नहीं हैं. नव्या अपने पापा का बिजनेस संभालना चाहती हैं और पॉडकास्ट करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special, Shweta bachchan nanda