के ससुर और बिजनेस मैन राजन नंदा का निधन हो गया है. राजन ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि निखिल के पिता और श्वेता नंदा के ससुर राज नंदा का निधन हो गया है. मैं भारत के लिए निकल रहा हूं. बता दें कि अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म '
' की शूटिंग के चलते बुल्गारिया में थे. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, जीवन में कुछ भी परिपूर्ण नहीं होता. जितनी जल्दी इसे स्वीकार लिया जाए, उतने ही हम खुश और सम्पन्न रहेंगे.
राजन नंदा का जाना बच्चन परिवार के साथ कपूर परिवार के लिए भी एक झटके की तरह आया. दरअसल राजन नंदा शोमैन राज कपूर की बेटी ऋतु के पति थे. इस तरह वह ऋषि कपूर के जीजा लगते थे. राजन के बेटे निखिल की बात करें तो उनकी शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता से हुई. निखिल और श्वेता के दो बच्चे अगस्त्य और नव्या हैं.
नव्या से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे. वह सोशल मीडिया की चर्चित सेलेब हैं. फिल्मों में एंट्री के बारे में भले ही उन्होंने ना सोचा हो. लेकिन सुर्खियां बटोरने के मामले में वह किसी स्टार किड से पीछे नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2018, 11:54 IST