मुंबई. कोरोना वायरस की वजह साल 2020 में कई फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्टपोन करना पड़ा था. अब जब सब धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहा है तो फिल्मों को रिलीज करने की नई डेट्स भी सामने आने लगी है. इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. डायरेक्टर मंजूनाथ के द्वारा बनाई गई फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) को टी-सीरीज ने 18 जून 2021 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है.
फिल्म ‘झुंड’ का पोस्टर शेयर करते हुए टी-सीरीज ने दर्शकों को जानकारी दी है कि फिल्म की स्टारकास्ट 18 जून के दिन दर्शकों से मिलने के लिए आएगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो गली में खेलने वाले बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
बता दें कि साल 2016 में एक मराठी फिल्म आई थी, नाम था ‘सैराट’ और यह पहली मराठी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. ‘सैराट’ के डायरेक्टर नागराज मंजुले ही अब फिल्म ‘झुंड’ बना रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर को पिछले साल रिलीज किया गया था जिसेमें अमिताभ बैक पोस्चर में खड़े दिखाई दे रहे हैं और स्लम ऐरिया में रखी रेड ऐंड वाइट फुटबॉल को निहारते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय बरसे होगा. फिल्म की कहानी ‘स्लम सॉकर’ एनजीओ चलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विकास बरसे के जीवन पर आधारित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Jhund Movie