होम /न्यूज /मनोरंजन /अमरीश पुरी ने खुद किया बॉलीवुड पर राज, लेकिन बेटे को क्यों नहीं करने दिया फिल्मों में काम, सता रही थी ये चिंता

अमरीश पुरी ने खुद किया बॉलीवुड पर राज, लेकिन बेटे को क्यों नहीं करने दिया फिल्मों में काम, सता रही थी ये चिंता

अमरीश पुरी ने बॉलीवुड पर राज किया लेकिन बेटे को एंट्री करने नहीं दी.

अमरीश पुरी ने बॉलीवुड पर राज किया लेकिन बेटे को एंट्री करने नहीं दी.

अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने बॉलीवुड पर लगभग 35 साल से ज्यादा राज किया. उन्होंने एक बढ़कर एक फिल्में दीं और कई यादगार कि ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अमरीश पुरी (Amrish Puri) भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन वह हमारी और आने वाली पीढ़ियों के बीच हमेशा चर्चित रहेंगे. वह बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और महान कलाकारों में से एक हैं. उनकी अदाकारी और पर्सनैलिटी का हर कोई दीवाना था. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव यानी विलेन के किरदार निभाए हैं, फिर भी ऑडियंस ने उन्हें खूब प्यार और सम्मान दिया. अमरीश पुरी ने बॉलीवुड दशकों तक राज किया लेकिन क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड में एंट्री करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ना था.

अमरीश पुरी मुंबई एक्टर बनने आए थे. लेकिन उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. थक हार कर उन्होंने फिल्मों में ऑडिशन देना बंद कर दिया और कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सरकारी नौकरी करने लगे. उन्होंने लगभग 21 साल तक यह नौकरी की. नौकरी में रहते हुए भी उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा रहा. वह थिएटर की दुनिया में एक्टिव रहे.

अमरीश पुरी की बेटी की खूबसूरती के आगे पानी भरती है टॉप एक्ट्रेस, नहीं किया बॉलीवुड का रुख, क्या करती हैं स्टारकिड

अमरीश पुरी पृथ्वी थिएटर में नाटक करते. लंबे संघर्ष के बाद उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. जब वह 40 साल के हुए, तो उन्हें फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ ऑफर हुई. यह फिल्म साल 1971 में आई और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अमरीश पुरी ने अपनी आवाज, स्टाइल और कद-काठी से लोगों को इम्प्रेस किया और 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

अमरीश पुरी ने बेटे को दूसरी फील्ड में काम करने के लिए कहा

अमरीश पुरी की आखिरी फिल्म ‘किसनाः द वॉरियर पॉएट’ साल 2005 में आई. अमरीश पुरी ने एक से बढ़कर यादगार रोल किए और सुपरहिट फिल्में देते हुए बॉलीवुड पर राज किया, लेकिन वह नहीं चाहते थे उनका बेटा राजीव पुरी भी फिल्मों में कदम रखे. राजीव भी फिल्मों में काम करना चाहते थे लेकिन अमरीश पुरी ने उन्हें समझाया और उन्हें अन्य फील्ड में जाने के लिए कहा.

अमरीश पुरी ने बताई थी ये वजह

अमरीश पुरी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब उनका बेटा राजीव बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए बोल रहा था, तब इंडस्ट्री के हालात ठीक नहीं थे. उन्हे बेटे की चिंता सता रही थी.  इसलिए उन्होंने बेटे को फिल्मों में काम करने से मना किया. बाद में राजीव पुरी ने मर्चेंट नेवी को ज्वॉइन किया.

Tags: Amrish puri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें