अमरीश पुरी का 2005 में ब्रेन हैम्ब्रेज के चलते निधन हो गया था.
मुंबईः बॉलीवुड में जब कभी किसी खलनायक का जिक्र होता है, तो जहन में सबसे पहले जिनका चेहरा आता है, वह है दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) का. अमरीश पुरी ने सालों बड़े पर्दे पर विलेन (Amrish Puri Death) बनकर राज किया. जब कभी भी अमरीश पुरी बड़े पर्दे पर विलेन बनकर आते, लोगों को डरा देते थे. तभी तो आज भी उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन्स में होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं अमरीश पुरी इंडस्ट्री में विलेन नहीं बल्कि हीरो बनने का सपना लेकर आए थे. हालांकि, उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. तो कैसे अमरीश पुरी हीरो से विलेन बनने के सफर पर निकल पड़े, आईये आपको बताते हैं.
बॉलीवुड हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे अमरीश पुरी, मदन पुरी के भाई हैं. उन्होंने 430 फिल्मों में काम किया. लेकिन, जब अमरीश पुरी ने अपने भाई से काम मांगा तो मदन पुरी ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और कहा कि तुम्हारा चेहरा हीरो के लिए नहीं है. इसके बाद अमरीश पुरी ने थियेटर का रुख कर लिया. काम करते-करते उन्हें पहली फिल्म शंततु मिली, जो एक मराठी फिल्म थी. इसमें वह एक अंधे व्यक्ति के किरदार में दिखाई दिए.
अमरीश पुरी की पहली बॉलीवुड फिल्म
अमरीश पुरी ने ‘रेशमा और शेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यु किया. वह अपने कई किरदारों के लिए फेमस हैं, लेकिन इनमें ‘मिस्टर इंडिया’ का ‘मोगैम्बो’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ. आज भी अक्सर लोगों को उनका ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ वाला डायलॉग बोलते सुना जा सकता है. मोगैम्बो का उनका डायलॉग अमर हो गया.
हॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम
अमरीश पुरी ने अपने पुरे करियर में सैकड़ों फिल्में कीं और हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन बनकर दर्शकों के दिलों में छा गए. हालांकि, बॉलीवुड में ही नहीं, अमरीश पुरी कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं. वह 1989 में स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडियाना जोंस में ‘मूला’ नाम के खलनायक बने थे. लेकिन, हिंदी सिनेमा को तब अचानक झटका लगा जब 2005 में ब्रेन हैम्ब्रेज से उनके निधन की खबर आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amrish puri, Bollywood, Bollywood actors
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर