होम /न्यूज /मनोरंजन /रवि​ शास्त्री की एक शर्त पर खफा हो गई थीं अमृता सिंह, खूब रोईं, फिर 12 साल छोटे नवाब संग बसा लिया घर

रवि​ शास्त्री की एक शर्त पर खफा हो गई थीं अमृता सिंह, खूब रोईं, फिर 12 साल छोटे नवाब संग बसा लिया घर

रवि​ शास्त्री और अमृता सिंह करते थे कभी बेहद प्यार. (ravishastriofficial/FilmHistoryPic)

रवि​ शास्त्री और अमृता सिंह करते थे कभी बेहद प्यार. (ravishastriofficial/FilmHistoryPic)

Amrita Singh & Ravi Shastri Love Story: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के प्यार के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड में हैं ...अधिक पढ़ें

मुंबई. वैलेंटाइंस वीक में इन दिनों सभी जगह प्यार का माहौल दिख रहा है. बॉलीवुड में भी इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के प्यार के चर्चे हैं. इस बीच बीते दौर की एक एक्ट्रेस और हैं, जिन्होंने हाल ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. हम बात कर रहे हैं अमृता सिंह (Amrita Singh) की. अमृता की जिंदगी में भी प्यार ने दस्तक तो दी लेकिन उन्हें वह जिंदगी में फिलहाल अकेली हैं.

अमृता का जन्म 9 फरवरी 1958 को हुआ था. अमृता ने साथ 1983 में फिल्म ‘बेताब’ के जरिए अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों के जरिए खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया. फिल्मों में उनका बिंदास अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता था.

सैफ से गुपचुप कर ली थी शादी
निजी जिंदगी की बात करें तो फिल्म ‘बेखुदी’ के दौरान उन्हें सैफ अली खान से प्यार हो गया था. सैफ उनसे 12 साल छोटे थे लेकिन दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे थे कि उम्र का अंतर उन्हें परेशान नहीं कर रहा था. लेकिन समाज और गॉसिप के डर से दोनों ने साल 1991 में सीक्रेट शादी की थी. लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि सैफ को दिल देने से पहले अमृता एक भारतीय क्रिकेटर पर फिदा थीं.

amrita singh birthday, amrita singh life story, amrita singh first affair, mrita singh love life, amrita singh married life, amrita singh connection with ravi shastri, amrita singh love with saif ali khan, why amrita singh rejected ravi shahstri, amrita singh kids, amrita singh movies, amrita singh relation with kareena kapoor, amrita singh saif ali marriage age, amrita singh now, bollywood news hindi

Amrita Singh with kids

एक शर्त ने कर दिया सब तबाह
अमृता का पहला अफेयर क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ रहा था. एक कॉमन फ्रैंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई थी. एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का मन बना लिया था. रवि और अमृता दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन रवि ने शादी से पहले अमृता के सामने एक शर्त रख दी थी. खबरों की मानें तो रवि नहीं चाहते थे कि अमृता शादी के बाद फिल्मों में काम करें. यह बात अमृता को अच्छी नहीं लगी. इस बात पर काफी चर्चा हुई लेकिन बात नहीं बनी और अमृता ने इस रिश्ते को तोड़ना उचित समझा. इस रिश्ते के टूटने पर अमृता काफी परेशान रही थीं फिर खुद को उन्होंने फिल्मों में बिजी कर लिया.

करीना कपूर ने खूब दिखाया था ‘टशन’, नवाब का 3 बार ठुकराया प्रपोजल, फिर सैफ ने लगाई ये तरकीब

पहले ब्रेकअप के बाद अमृता की जिंदगी में सैफ आए लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच दूरिया आने लगीं. साल 2004 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली लेकिन अमृता बच्चों के साथ अकेले ही रहीं.

Tags: Amrita Singh, Kareena kapoor, Ravi shastri, Saif ali khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें