राज कपूर का यह गाना फिल्म 'अनाड़ी' का है.
मुंबई. ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार….जीना इसी का नाम है’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को यदि आंख बंद करके ध्यान से सुनेंगे तो समझ पाएंगे कि जिंदगी का असल मकसद क्या है? जिंदगी जीने के लिए क्या ज्यादा जरूरी है? यदि आप कभी तनाव या दिशाहीन महसूस करें तो इस गाने को सुनकर खुद को फिर से रिफ्रेश कर सकते हैं. यह एक तरह से मोटिवेशनल गाना है. सॉन्ग ऑफ दि वीक (Song of the week) में ‘अनाड़ी’ (Anari) फिल्म के इसी खूबसूरत नगमे पर बात करते हैं.
16 जनवरी 1959 को ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘अनाड़ी’ लेकर आए थे. फिल्म में राजकपूर, नूतन, मोतीलाल और ललिता पवार मुख्य भूमिका में थे. यह कॉमेडी फिल्म एक ईमानदार शख्स के इर्द-गिर्द घुमती है. उस दौर में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म सफल साबित हुई थी.
राज कपूर और ऋषिकेष दा की थी इच्छा
ऋषिकेष दा की यह फिल्म जिंदगी, ईमानदारी और प्यार का मैसेज देती है. ऐसे में जब फिल्म बन रही थी तो ऋषिकेश दा चाहते थे कि फिल्म में एक ऐसा गाना हो जो जिंदगी के असल मकसद को बयां करें. दूसरी तरफ, राज कपूर भी हमेशा जिंदगी के सकारात्मक पहलुओं को दिखान के पक्ष में रहे हैं. ऋषिकेश दा और राज कपूर ने यह जिम्मेदारी कवि शैलेन्द्र को दी. शैलेन्द्र ने दोनों के दिल की बात को समझते हुए जिंदगी जीने के तरीके पर अपनी कलम चलाई. बस, फिर क्या था उन्होंने ऐसे तराना बुना कि वह लोगों के लिए मोटिवेशनल सॉन्ग बन गया.
शैलेन्द्र के लिखे इस खूबसूरत गीत को जब मुकेश ने आवाज दी तो यह लोगों के दिलों में उतर गया. फिल्म ना सिर्फ उस दौर में हिट रहा बल्कि आज भी यह गीत दिलों को छूता है. यहां तक कि इस गीत के बोल के इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर कोट्स भी डाले जाते हैं.
माना अपनी जेब से फकीर हैं, फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं,
मिटे जो प्यार के लिए वो जिंदगी, जले बहार के लिए वो जिंदगी,
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार, जीना इसी का नाम है…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hrishikesh Mukherjee, Mukesh, Raj kapoor, Song