होम /न्यूज /मनोरंजन /'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...' गीतकार शैलेंद्र ने लिखा था कालजयी गीत, दिलचस्प है इस गाने का किस्सा

'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...' गीतकार शैलेंद्र ने लिखा था कालजयी गीत, दिलचस्प है इस गाने का किस्सा

राज कपूर का यह गाना फिल्म 'अनाड़ी' का है.

राज कपूर का यह गाना फिल्म 'अनाड़ी' का है.

Song Of The Week: ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'अनाड़ी' साल 1959 को रिलीज हुई थी. फिल्म में राज कपूर और नूतन ने मुख्य भूमिका ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार….जीना इसी का नाम है’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को यदि आंख बंद करके ध्यान से सुनेंगे तो समझ पाएंगे कि जिंदगी का असल मकसद क्या है? जिंदगी जीने के लिए क्या ज्यादा जरूरी है? यदि आप कभी तनाव या दिशाहीन महसूस करें तो इस गाने को सुनकर ​खुद को फिर से रिफ्रेश कर सकते हैं. यह एक तरह से मोटिवेशनल गाना है. सॉन्ग ऑफ दि वीक (Song of the week) में ‘अनाड़ी’ (Anari) फिल्म के इसी खूबसूरत नगमे पर बात करते हैं.

16 जनवरी 1959 को ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘अनाड़ी’ लेकर आए थे. फिल्म में राजकपूर, नूतन, मोतीलाल और ललिता पवार मुख्य भूमिका में थे. यह कॉमेडी फिल्म एक ईमानदार शख्स के इर्द-गिर्द घुमती है.​ उस दौर में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म सफल साबित हुई थी.

Anari film, Anari film release date, Anari film trivia, Anari, raj kapoor film anari, nutan movie ananri, jeena isi ka naam hai, motivational song, bollywood all time hit song, hit song, making of bollywood songs, best old song, raj kapoor famous song, shailendra song, mukesh hit song, bollywood news hindi, song of the week

(pc:twitter@fables_of_film)

राज कपूर और ऋषिकेष दा की थी इच्छा
ऋषिकेष दा की यह फिल्म जिंदगी, ईमानदारी और प्यार का मैसेज देती है. ऐसे में जब फिल्म बन रही थी तो ऋषिकेश दा चाहते थे कि फिल्म में एक ऐसा गाना हो जो जिंदगी के असल मकसद को बयां करें. दूसरी तरफ, राज कपूर भी हमेशा जिंदगी के सकारात्मक पहलुओं को दिखान के पक्ष में रहे हैं. ऋषिकेश दा और राज कपूर ने यह जिम्मेदारी कवि शैलेन्द्र को दी. शैलेन्द्र ने दोनों के दिल की बात को समझते हुए जिंदगी जीने के तरीके पर अपनी कलम चलाई. बस, फिर क्या था उन्होंने ऐसे तराना बुना कि वह लोगों के लिए मोटिवेशनल सॉन्ग बन गया.

" isDesktop="true" id="5401441" >

शैलेन्द्र के लिखे इस खूबसूरत गीत को जब मुकेश ने आवाज दी तो यह लोगों के दिलों में उतर गया. फिल्म ना सिर्फ उस दौर में हिट रहा बल्कि आज भी यह गीत दिलों को छूता है. यहां तक कि इस ​गीत के बोल के इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर कोट्स भी डाले जाते हैं.

माना अपनी जेब से फकीर हैं, फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं,
मिटे जो प्यार के लिए वो जिंदगी, जले बहार के लिए वो जिंदगी,
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार, जीना इसी का नाम है…

Tags: Hrishikesh Mukherjee, Mukesh, Raj kapoor, Song

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें