बॉलीवुड में अमिताभ और जया बच्चन की जोड़ी की मिसाल दी जाती है. (फोटो साभार: Twitter@amitabhjayabachchanfanpage)
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) साल 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे. तब से लेकर अब तक इन दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है. आज इनकी बॉन्डिंग की मिसाल दी जाती है. दोनों अब तक एक-दूसरे का साथ निभाते आ रहे हैं. जया और अमिताभ की जोड़ी बाकी कपल्स के लिए मिसाल मानी जाती है. दोनों हर वक्त एक-दूसरे के साथ हर हाल में खड़े रहते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जया से शादी से पहले बिग बी उनके सामने एक शर्त रखी थी. तब जाकर एक्ट्रेस संग शादी की थी.
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल हैं. फैंस को इन दोनों की ऑन स्क्रिन ऑफ स्क्रिन जोड़ी काफी हमेशा पसंद आती है. दोनों हर मौके पर एक-दूजे का साथ भी देते हैं. लेकिन शादी से पहले बिग बी ने उनके सामने एक शर्त रखी थी. क्या थी वो शर्त इस बात का खुलासा खुद जया बच्चन ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया था.
अमिताभ ने रखी थी ये बड़ी शर्त
जया बच्चन ने उस शो में शर्त का खुलासा करते हुए कहा- ‘पहले हमारी शादी अक्टूबर में करने का फैसला लिया गया था, क्योंकि तब तक मैं अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर सकती थी.उस दौरान बिग ने एक्ट्रेस से कहा था कि वो ऐसी पत्नी नहीं चाहते जो 9 से 5 काम करे. हालांकि, बिग बी ने जया को भी काम करने के लिए कहा, लेकिन हर दिन नहीं. अमिताभ चाहते थे कि जया बच्चन अच्छे प्रोजेक्ट्स चुनें और सही लोगों के साथ काम करें’.
इसलिए जून में करनी पड़ी थी शादी
जया ने ये भी बताया कि अमिताभ ने उन्हें प्रोजेक्ट चुनने और सही लोगों के साथ काम करने के लिए भी सलाह दी थी. जया बच्चन ने यह भी बताया था कि पहले उनकी शादी जून में होने वाली थीं. लेकिन दोनों ने अपनी फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद छुट्टी पर जाने का फैसला किया था, ऐसे में बिग बी के माता-पिता ने कहा कि अगर वे एक-साथ घूमने जाना चाहते हैं तो पहले उन्हें शादी करनी होगी. इसलिए उन्होंने अक्टूबर के बजाय जून में शादी करनी पड़ गई थी. ये शादी मुंबई में जया की गॉडमदर के घर पर हुई थी.
बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन ‘प्रोजेक्ट के’, ‘तेरा यार हूं मैं’ और ‘आंखें 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Entertainment Special, Jaya bachchan