सोनम कपूर का बेटा आज 6 महीने का हो गया. (pc:instagram@sonamkapoor)
मुंबई. साल 2022 में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा के घर बेटे ‘वायु’ (Vayu) का जन्म हुआ था. बीते सोमवार 20 फरवरी को ‘वायु’ छह महीने का हो गया. ऐसे में सोनम ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरे मैसेज के साथ बेटे वायु की झलक दिखाई. फोटो के साथ सोनम ने बेटे के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा. इसके साथ ही सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वायु खेलता हुआ दिखाई दे रहा है.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 को शादी की थी. इसके बाद बीते साल 20 अगस्त को उनके घर बेटे वायु ने जन्म लिया था. बेटे जन्म के बाद से एक्ट्रेस काफी खुश रहती हैं और अक्सर उस से जुड़ी फोटोज शेयर कर खुशी जाहिर करती रहती हैं. अब बेटे के छह महीने पूरे होने पर सोनम ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमे वायु उनकी गोद में बैठा नजर आ रहा है.
बताया दुनिया का सबसे अच्छा काम
सोनम ने येलो लाइनिंग आउटफिट पहना हुआ है और उनकी गोद में वायु बैठा दिख रहा है. सोनम और वायु का यह फोटो ऊपर से लिया गया है, जिसमें दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो में वायु बॉल से खेलता दिख रहा है. इस फोटो के साथ सोनम ने लिखा, ‘वायु 6 महीने का हो गया. यह दुनिया का सबसे अच्छा काम है. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद. मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं. मैं और तुम्हारे पापा इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकते थे.’ सोनम ने वायु का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वायु व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने हुए पेट के बल लेटा हुआ है. उसके आस-पास बहुत से टॉयज दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनम ने जैसे ही यह फोटो सोशल साइट पर शेयर किया, लोगों ने वायु पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. सोनी राजदान से लेकर भावना पांडे तक सभी सोनम के इस फोटो पर हार्ट इमोजी के जरिए वायु को प्यार भेज रहे हैं.
.
Tags: Entertainment news., Sonam kapoor
चोरी से हीरो को करती थीं फोन, मैनेजर से खानी पड़ती डांट, 1 दिन उस सुपरस्टार ने किया प्रपोज, 16 साल में की शादी
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!