होम /न्यूज /मनोरंजन /6 महीने का हुआ अनिल कपूर का नाती, सोनम ने शेयर की लाडले की खास फोटो, प्यार भरे मैसेज से लुटाया प्यार

6 महीने का हुआ अनिल कपूर का नाती, सोनम ने शेयर की लाडले की खास फोटो, प्यार भरे मैसेज से लुटाया प्यार

सोनम कपूर का बेटा आज 6 महीने का हो गया. (pc:instagram@sonamkapoor)

सोनम कपूर का बेटा आज 6 महीने का हो गया. (pc:instagram@sonamkapoor)

Sonam Kapoor's Son Vayu: सोनम कपूर का बेटा वायु 20 फरवरी को छह महीने का हो गया. बेटे के जन्म के बाद से खुश सोनम ने इंस् ...अधिक पढ़ें

मुंबई. साल 2022 में सोनम कपूर ​(Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा के घर बेटे ‘वायु’ (Vayu) का जन्म हुआ था. बीते सोमवार 20 फरवरी को ‘वायु’ छह महीने का हो गया. ऐसे में सोनम ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरे मैसेज के साथ बेटे वायु की झलक दिखाई. फोटो के साथ सोनम ने बेटे के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा. इसके साथ ही सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वायु खेलता हुआ दिखाई दे रहा है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 को शादी की थी. इसके बाद बीते साल 20 अगस्त को उनके घर बेटे वायु ने जन्म लिया था. बेटे जन्म के बाद से एक्ट्रेस काफी खुश रहती हैं और अक्सर उस से जुड़ी फोटोज शेयर कर खुशी जाहिर करती रहती हैं. अब बेटे के छह महीने पूरे होने पर सोनम ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमे वायु उनकी गोद में बैठा नजर आ रहा है.

sonam kapoor, sonam kapoor son vayu, sonam kapoor son phot, sonam kapoor son birth date, sonam kapoor son latest photo, anand ahuja, sonam kapoor marriage date,

(pc:instagram@sonamkapoor)

बताया दुनिया का सबसे अच्छा काम
सोनम ने येलो लाइनिंग आउटफिट पहना हुआ है और उनकी गोद में वायु बैठा दिख रहा है. सोनम और वायु का यह फोटो ऊपर से लिया गया है, जिसमें दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो में वायु बॉल से खेलता दिख रहा है. इस फोटो के साथ सोनम ने लिखा, ‘वायु 6 महीने का हो गया. यह दुनिया का सबसे अच्छा काम है. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद. मैं तुम से बहुत प्यार करती हूं. मैं और तुम्हारे पापा इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकते थे.’ सोनम ने वायु का एक वीडियो भी शेयर​ किया है. इसमें वायु व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने हुए पेट के बल लेटा हुआ है. उसके आस-पास बहुत से टॉयज ​​दिख रहे हैं.

सोनम ने जैसे ही यह फोटो सोशल साइट पर शेयर किया, लोगों ने वायु पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. सोनी राजदान से लेकर भावना पांडे तक सभी सोनम के इस फोटो पर हार्ट इमोजी के जरिए वायु को प्यार भेज रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Sonam kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें