अन्नू कपूर की हालत में सुधार हो रहा है. (फोटो साभारः Instagram @annukapoor)
मुंबई. Annu Kapoor Health Update: दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्नू कपूर की हालत स्थिर बताई जा रही है. वह फिलहाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वह ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर गुरुवार सुबह सीने में कुछ जमाव का अनुभव किया था और बाद में सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद, उन्हें सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका ट्रीटमेंट किया गया है.
अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का हेल्थ अपडेट देते हुए अस्पताल प्रशासन ने कहा, “प्रसिद्ध अभिनेता और सिंगर अन्नू कपूर को आज (गुरुवार) सुबह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया.” सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) डॉ. अजय स्वरूप ने कहा, “अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के लिए भर्ती कराया गया था. उनका कार्डियोलॉजी में डॉ. सुशांत वट्टल की निगरानी में ट्रीटमेंट किया गया.”
अन्नू कपूर की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, जानें ताजा अपडेट
डॉ. अजय स्वरूप ने आगे कहा, “फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है.” अन्नू कपूर 66 साल के हैं. वह एक रेडियो जॉकी, एक्टर, सिंगर, और टीवी होस्ट रहे हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वे एक्टिंग की दुनिया में 4 दशक से ज्यादा समय से एक्टिव हैं.
अन्नू कपूर ने अपने 4 दशक के करियर अलग-अलग कैटेगरी में 2 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 2 इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड्स जीते हैं. अन्नू कपूर ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टारर ‘काला पत्थर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘बेताब’, ‘मंडी’, ‘आधारशिला’ और ‘खंडर’ जैसी आर्ट और कमर्शियल फिल्मों में काम किया.
अन्नू कपूर को साल 1984 में आई फिल्म ‘उत्सव’ से पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘घायल’, ‘हम’ , ‘डर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी सुपरहिट और सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Health Update