Advertisement

सलमान खान से जब अर्पिता ने आयुष को मिलवाया था, भाईजान बोले थे- 'इसके लिए मुफ्त में फिल्म बनाऊंगा'

Last Updated:

सलमान खान (Salman Khan) ने एक बातचीत के दौरान उस पल को याद किया, जब अर्पिता खान (Arpita Khan) ने आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को परिवार से मिलवाया था. सलमान खान की बहन ने कहा था कि मैं उनसे शादी करना चाहती हूं. भाईजान ने बताया कि जिस लड़के से अर्पिता खान शादी करना चाहती थीं और सोहेल खान जिसके साथ एक फिल्म करना चाहते थे, वह इंसान आयुष शर्मा था. बता दें कि सलमान की अगली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) 26 नवंबर को रिलीज हो रही है. यह पहली बार होगा जब सलमान और आयुष एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.

Antim: अर्पिता ने जब आयुष को सलमान खान से मिलवाया, भाईजान का था ऐसा रिएक्शनसलमान खान ने 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को प्रोड्यूस भी किया है. (Instagram/arpitakhansharma)
मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान उस पल को याद किया, जब उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को शादी के लिए अपने परिवार से मिलवाया था. उस समय, सोहेल खान भी आयुष के साथ एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, जिसे वे जिम में मिले एक लड़के के तौर पर जानते थे. हालांकि, यह जानने पर कि वे एक ही व्यक्ति हैं, सलमान ने कहा था कि वे उनके लिए फिल्म मुफ्त में बनाएंगे.

सोहेल खान को थी एक नए चेहरे की तलाश
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान 2014 में आयुष शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. कपल के दो बच्चे हैं- बेटा आहिल शर्मा और बेटी आयत शर्मा. सलमान आयुष के साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आएंगे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में, सलमान ने कहा, ‘हम इस फिल्म को पहले कर रहे थे. हमारे पास अभी भी स्क्रिप्ट है. यह मेरे लिए था, लेकिन मैं उस उम्र को पार कर चुका था. फिल्म का टाइटल ‘माई पंजाबी निकाह’ था. सोहेल मेरे पास आए और कहा कि वे किसी और को तलाश कर रहे हैं.
आयुष शर्मा को फिल्म में चाहते थे लेना
सलमान आगे कहते हैं, ‘सोहेल ने तब मुझे बताया कि उन्होंने एक आदमी को जिम में देखा है और सोचते हैं कि वे रोल के लिए परफेक्ट हैं. इसलिए, दो दिनों के बाद, मैंने उस लड़के को साइन करने और आगे बढ़ने के लिए कहा, लेकिन सोहेल ने मुझे बताया कि वह जिम नहीं आ रहा है. वह रेगुलर आता था और फिर हम उसे ढूंढ नहीं पाए.’
सलमान याद करते हुए कहते हैं, ‘फिर एक दिन अर्पिता ने फोन किया. मैं उनसे सिर्फ एक मंजिल नीचे रहता हूं, लेकिन जब उन्होंने हमें बुलाया, तो हम सब उनसे मिलने गए और हम देखते हैं कि ये लड़का अर्पिता, मेरे पिता और मां के साथ खड़ा है. हमने उन्हें पहले भी देखा था. फिर अर्पिता ने कहा, ‘पापा, मैं उनसे शादी करना चाहती हूं.’
सलमान खान ने फ्री में फिल्म बनाने का किया था ऐलान
सलमान खान आगे बोले, ‘मैंने पूछा कि क्या वह जिम वाला लड़का है, उन्होंने कहा- ‘हां’. मैंने सोहेल से पूछा कि क्या यह वही लड़का है जिसे उन्होंने अपनी फिल्म में लेने के बारे में सोचा था, उन्होंने कहा- ‘हां.’ मैंने उनसे कहा, ‘अब तो मैं फ्री में फिल्म बनाऊंगा.’
काम की बात करें, तो सलमान आखिरी बार फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को रिलीज हो रही है. यह पहली बार होगा जब सलमान और आयुष एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसे महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट और सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा, सलमान कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में भी काम कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Antim: अर्पिता ने जब आयुष को सलमान खान से मिलवाया, भाईजान का था ऐसा रिएक्शन
और पढ़ें