मुंंबई. फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. उन्हें 'मुल्क' (Mulk) और 'आर्टिकल 15' (Article 15) जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर देश और समाज से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए भी दिखाई देते हैं, वहीं हाल ही में उन्हें एक गंभीर मामले पर ट्विट करना भारी पड़ गया. उनके एक ट्वीट पर जबरदस्त विवाद हो गया है. फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) अनुभव सिन्हा पर बुरी तरह नाराज हो गए और सोशल मीडिया के जरिए उनकी जमकर क्लास लगा डाली.
अनुभव सिन्हा ने अमेरिका में चल रही घटना को भारत से जोड़कर कुछ ऐसा कह दिया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. इस ट्वीट पर अशोक पंडित, अनुभव को एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट्स के जरिए अनुभव सिन्हा को जवाब दिया. यहां देखें अनुभव सिन्हा का ट्वीट-
अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर जवाब देते हुए फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा-
अशोक पंडित ने अनुभव सिन्हा को जवाब देते हुए एक के बाद एक 3 ट्वीट किए. अशोक ने अपने ट्वीट में अनुभव के ट्वीट के जवाब में उन्हें एक लंबी लिस्ट भेजने की बात कही. यहां देखें अशोक पंडित द्वारा किया गया पोस्ट-
दोस्त हम एक ऐसे इंडस्ट्री को बिलोंग करते हैं जहाँ हज़ारों सिख मुसलमान, सिख, इसायी , हिंदू और अन्य क़ौम के लोग एक साथ प्यार से काम करते हैं ! ठीक इसी तरह देश में भी सब मिल कर रहते हैं ! देश के टुकड़े करने वालों को फ़ंड करना बंद कर दीजिए ! https://t.co/ZnR9lzUaKQ
अनुभव सिन्हा ने जवाब में लिखा 'जी अवश्य, मैं अखबार दोबारा पढ़ता हूं’
अशोक पंडित यहीं नहीं रूके, उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'दोस्त हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं जहां हजारों मुसलमान, सिख, ईसाई, हिंदू और अन्य कौम के लोग एक साथ प्यार से काम करते हैं. ठीक इसी तरह देश में भी सब मिलकर रहते हैं'. इस पर अनुभव सिन्हा ने जवाब देते हुए लिखा कि 'जी अवश्य, मैं अखबार दोबारा पढ़ता हूं. मेरी त्रुटि होगी, मुझसे ही छूट गया होगा कुछ.'
ट्विटर पर हुई बॉलीवुड के इन दो फिल्म मेकर्स की भिडंत में कई आम लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आम लोगों के बीच भी दो तरह की राय देखने को मिली.
ये भी पढ़ें -
करीना कपूर ने मोटापे को ललकारा, बोलीं- 'डियर फैट, अब खत्म होने की तैयारी कर लो'
सुनील दत्त की जयंती: एक ऐसे पिता जिन्होंने बेटे संजय दत्त के लिए हमेशा लड़ाई लड़ीundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anubhav sinha, Ashok Pandit
FIRST PUBLISHED : June 06, 2020, 13:04 IST