सोशल मीडिया दोनों के रिएक्शन पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं.
मुंबई. कोरोना (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों से देश की जनता परेशान है, वहीं इस बीच महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में अफवाह ने तीन लोगों की जान ले ली. खबर आग की तरह फैली और सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. पालघर में जो हुआ लोग इसका विरोध कर रहे हैं साथ ही आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले पर बॉलीवुड (Bollywood) से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. फरहान अख्तर के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) और जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर घटना की निंदा की है.
एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुखी और भयभीत करने वाला है. आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है. मानवता का जघन्य अपराध है ये.'
HORRIFIED AND DEEPLY DEEPLY SADDENED at the #PalgharMobLynching of three sadhus. Couldn’t watch the video till the end. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 19, 2020
#palgharlynching के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाक़ी है, तो मुआफ़ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता।
इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है।
पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) April 19, 2020
.
Tags: Anupam kher, Bollywood, Farhan akhtar, Mohammed Zeeshan Ayyub, Palghar MobLynching