सिकंदर खेर ने 2008 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. (फोटो साभार-instagram @sikandarkher @anupampkher)
नई दिल्ली. अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) के साथ पहली बार मंच साझा करते नजर आए हैं. अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर ने News18 Showreel इवेंट में शिरकत की. इस दौरान इस पिता-बेटे की जोड़ी ने कई सारे दिलचस्प किस्से भी साझा किए. साथ ही अनुपम खेर पहली बार सार्वजनिक तौर पर जमकर सिकंदर खेर के अभिनय की तारीफ करते नजर आए. अनुपम खेर की तरह ही उनके बेटे सिकंदर भी एक बेहतरीन कलाकार हैं.
अनुपम खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर News18 Showreel का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम खेर सिकंदर खेर के द्वारा निभाए गए किरदारों की तारीफ करते नजर आते हैं. सिकंदर खेर हाल ही में आई फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में नजर आए थे. अनुपम खेर कहते हैं “सिकंदर को भाषा की काफी अच्छी समझ है.”
अनुपम खेर ने इस साल आई उनकी तीन फिल्मों के बारे में भी बातचीत की. साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये फिल्म इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. अनुपम खेर कहते हैं “ ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कार्तिकेय 2’, ‘ऊंचाई’ टिपिकल हिन्दी फिल्में नहीं थीं. इन फिल्मों की कामयाबी से उन्हें यकीन होता है कि अलग तरह के किरादर निभाने का मौका मिलेगा. उनकी आने वाली फिल्मों में भी वह अलग-अलग तरह के रोल अदा करने वाले हैं.”
View this post on Instagram
इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं, “मैंने इस शो में सीटी क्यों मारी? थैंक यू News18, हमें ये अवसर देने के लिए. पहली बार मैं और सिकंदर एक साथ मंच पर नजर आए. अपने काम को देखकर काफी अच्छा लगा. खासकर सिकंदर को बतौर एक एक्टर तरक्की करते देखकर गर्व हो रहा है.”
सिकंदर खेर ने 2008 में डेब्यू किया था-
बता दें, सिकंदर खेर को फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है. उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘वुडस्टॉक विला’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद सिकंदर खेर को ‘खेले हम जी जान से’, ‘प्लेयर्स’, ‘तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव’ और ‘द जोया फैक्टर’, ‘रॉ’ जैसी फिल्मों में देखा गया है. हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में उन्होंने अहम किरदार निभाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, Entertainment news., News18 Showreel
क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...