केरल की एक महिला ने गायिका अनुराधा पौडवाल (Kerala Women Claiming To Be Anuradha Paudwal Daughter) की बेटी होने का दावा किया था. इस महिला ने 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा था.
मुंबई. करमाला मोडेक्स नाम की केरल की एक 45 वर्षीय महिला ने हाल ही में चौंकाने वाला दावा किया था. इस महिला ने बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल को अपनी बायोलॉजिकल मां बताया था. इस महिला ने अनुराधा पौडवाल पर (Kerala Women Claiming To Be Anuradha Paudwal Daughter) कई हैरान कर देने वाले आरोप भी लगाए थे. इसके अलावा महिला ने डीएनए टेस्ट करवाने की बात भी कही थी. वहीं अब इस मामले पर खुद गायिका अनुराधा पौडवाल का रिएक्शन (Anuradha Paudwal Reaction) आ गया है. वो इस महिला के दावों पर बुरी तरह नाराज हुई हैं. उन्होंने अपनी ओर से जारी सफाई में कई बातें कही हैं.
केरल की इस महिला को सिंगर अनुराधा पौडवाल ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए इस महिला के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उनका मानना है कि ये मामला कुछ नहीं बल्कि इस महिला का मानसिक दिवालियापन है. वहीं अनुराधा डीएनए टेस्ट के सवाल पर बुरी तरह भड़क गईं. उन्होंने भास्कर से कहा कि 'कोई कुत्ता अगर उठकर भौंकना शुरू करे तो आप मुझसे उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं भी भौंकने लगूं'. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी कविता तो 1997 में पैदा हुई थी.
.
Tags: Anuradha Paudwal, Bollywood, Entertainment
अक्षय कुमार से लेकर कार्तिक आर्यन तक, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुए ये सितारे, मेकर्स को उठाना पड़ा करोड़ों का नुकसान
WTC Final: एक दो नहीं भारत की जीत में 5 कंगारू खिलाड़ी हैं रोड़ा, अकेले मैच जिताने का रखते हैं हुनर, प्रदर्शन लाजवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final की प्लेइंग XI में 7 नाम तय, बाकी 4 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर, किसकी होगी एंट्री