ऋषि सुनक हिंदू संस्कारों में आस्था रखते हैं. (फोटो साभार: paudwal.anuradha_offici/Instagram)
मुंबई: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को लेकर इंडिया में जश्न का माहौल है. लंदन की हर गतिविधि पर बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर जमाए हुए हैं. ऋषि सुनक का नया आशियाना अब लंदन का डाउनिंग स्ट्रीट बन गया है. ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर का यहीं पर ऑफिस और रेजिडेंट होता है. ऋषि भले ही विदेश में पैदा हुए और पले बढ़े हैं, लेकिन हिंदू धर्म में उनकी आस्था कम नहीं है. इसकी एक झलक बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने दिखाई है.
अनुराधा पौडवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यूके के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी वाइफ अक्षता मूर्ति के साथ नजर आ रहे हैं. ऋषि पैंट शर्ट में तो अक्षता मूर्ति मैरून कलर की साड़ी में दिख रही हैं. ऋषि सुनक इस वीडियो में तमाम लोगों के साथ बेहद खुश और सहज भाव से नजर आ रहे हैं. ऋषि पुजारी के पैर छूते और अपने कंधे पर राम-कृष्ण नाम वाले पट्टे को गले में डाले हुए नजर आ रहे हैं. ऋषि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हिंदू संस्कार के साथ ऋषि ने किया गृह प्रवेश
अनुराधा पौडवाल ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पूरे सनातन हिंदू संस्कार के साथ गृह प्रवेश किया’.
View this post on Instagram
डाउनिंग स्ट्रीट लंदन में ऋषि का आशियाना
बता दें कि डाउनिंग स्ट्रीट लंदन का वह इलाका है जहां से ब्रिटेन के पीएम का घर और दफ्तर होता है. अब ऋषि यहीं रहेंगे. बता दें कि अनुराधा पौडवाल 90 के दशक की बॉलीवुड की स्टार सिंगर हुआ करती थीं. फिलहाल सिंगर बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन भजन गायिकी करती रहती हैं.
.
Tags: Anuradha Paudwal, Rishi Sunak
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक