होम /न्यूज /मनोरंजन /बेटी की पहली कमाई से ट्रीट पाकर इमोशनल हुए पापा अनुराग कश्यप, बोले- 'Proud Moment'

बेटी की पहली कमाई से ट्रीट पाकर इमोशनल हुए पापा अनुराग कश्यप, बोले- 'Proud Moment'

अनुराग की बेटी आलिया अपने पापा को लंच पर लेकर गईं. फोटो साभार: @anurag kashyap

अनुराग की बेटी आलिया अपने पापा को लंच पर लेकर गईं. फोटो साभार: @anurag kashyap

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इस बार डायरेक् ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इस बार डायरेक्टर ने अपनी 'प्राउड डैड' वाली फीलिंग फैंस के साथ शेयर की है. दरअलस, हाल ही में अनुराग की बेटी आलिया अपने पापा को लंच पर लेकर गईं, जिसके बाद उन्होंने बिल भी खुद पे किया. इस पल को अुनराग ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. उस दौरान डायरेक्टर काफी इमोशनल भी हो गए थे.

    अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आलिया के साथ लंच पर गए हुए हैं. इस दौरान आलिया अपने कार्ड से खाने की पेमेंट करती नजर आ रही हैं और अनुराग इसका वीडियो बना रहे हैं. पेमेंट कर देने के बाद आलिया अपने पिता की तरफ देखती भी हैं. वे हंसती हैं और कहती हैं- आप मुझे शर्मिंदा महसूस करा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के दौरान अनुराग ने अपनी फीलिंग भी शेयर की.






    अनुराग ने ये भी बताया कि आलिया ने उन्हें अपने कमाई से पहली बार ट्रीट दी है. डायरेक्टर ने लिखा, 'तो मेरी बेटी आलिया कश्यप मुझे एक लंबी सुबह के बाद लंच के लिए लेकर गईं. इसकी के साथ उसने अपने खुद के @youtube इनकम से पेमेंट भी की. ये पहली बार था तो मेरे लिए इसका रिकॉर्ड रखना मूल्यवान था. अनुराग के वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

    याद दिला दे कि, हाल ही में फादर्स डे पर अपने पापा अनुराग के साथ बनाया गया ब्लॉग काफी सुर्खियों में रहा. इस मौके पर उन्होंने अपने पापा से बेहद बेबाकी से पूछा था कि अगर आपकी बेटी आपसे कहे कि वह प्रेग्नेंट हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? इसका जवाब देते हुए अनुराग ने कहा था कि ‘मैं उसे एक्सेप्ट करूंगा, वह जो भी करेगी मैं उसमें उसका साथ दूंगा. मैं ये भी कहूंगा कि उसके लिए आपको एक कीमत देनी होती है, लेकिन फिर भी मैं आपके साथ रहूंगा.’ कुछ इसी तरह का वीडियो अपनी मम्मी आरती बजाज के साथ भी 2020 में बनाया था.

    Tags: Aaliyah kashyap, Anurag Kashyap

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें