होम /न्यूज /मनोरंजन /अनुष्‍का शर्मा को अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की पत्‍नी क्‍यों द‍िखा रहा है Google, जानें पूरा माजरा

अनुष्‍का शर्मा को अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की पत्‍नी क्‍यों द‍िखा रहा है Google, जानें पूरा माजरा

अनुष्‍का शर्मा इन द‍िनों अबु धाबी में हैं और आईपीएल का लुत्‍फ उठा रही हैं. (Photo- @rashidkhan_19/@AnushkaSharma/twitter)

अनुष्‍का शर्मा इन द‍िनों अबु धाबी में हैं और आईपीएल का लुत्‍फ उठा रही हैं. (Photo- @rashidkhan_19/@AnushkaSharma/twitter)

अफगानिस्‍तान के जबरदस्‍त क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) की पत्‍नी का नाम पूछने पर गूगल सर्च (Google Search) इसे 'अनुष ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. इन दिनों आईपीएल 2020 (IPL 2020) के चलते क्रिकेट का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है. ऐसे में क्रिकेट के दीवाने गूगल पर भी स्‍कोर से लेकर तमाम चीजें देख-पढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीच हर सवाल का जवाब बन चुका सर्च इंजन गूगल कुछ अनोखा ही द‍िखा रहा है. अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के जबरदस्‍त गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) की पत्‍नी का नाम पूछने पर गूगल सर्च (Google Search) इसे 'अनुष्‍का शर्मा' (Anushka Sharma) बता रहा है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो हम खबर में इस सर्च का स्‍क्रीन शॉट भी लगा रहे हैं. हालांकि इस सवाल का जवाब तो बच्‍चे-बच्‍चे को पता है क‍ि बॉलीवुड की प्रस‍िद्ध एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान व‍िराट कोहली (Virat Kohli) की पत्‍नी हैं. लेकिन गूगल से ये बड़ी गड़बड़ हो गई है.

    कई लोग इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी करने लगे हैं. लेकिन गूगल से इतनी बड़ी गलती हो क्‍यों रही है ? आइए हम आपको पूरा माजरा समझाते हैं. दरअसल अगर आप गूगल में क्रिकेटर राशिद खान की पत्‍नी (Rashid Khan's Wife) ल‍िखकर सर्च करेंगे तो आपको इसका जवाब अनुष्‍का शर्मा म‍िलेगा. इतना ही नहीं, इस सर्च में अनुष्‍का शर्मा की फोटो भी नजर आ रही है.

    anushka sharma, rashid khan

    सामने आ रही खबरों की मानें तो ये सारा मामला 2018 से शुरू हुआ है. असल में अपने फैंस से चल रहे चैट सेशन के दौरान राशिद खान से सवाल पूछा गया था क‍ि उनकी फेवरेट एक्‍ट्रेस कौन हैं, जिसके जवाब में राशिद ने अनुष्‍का का नाम ल‍िया था. अनुष्‍का के साथ ही उन्‍होंने प्रीति ज‍िंटा को भी अपनी पसंदीदा एक्‍ट्रेस बताया था. बस यहीं से ये सारा झोल शुरू हुआ और राशिद खान की पत्‍नी का नाम अनुष्‍का शर्मा गूगल ने द‍िखाना शुरू कर द‍िया. हालांकि इसी साल जुलाई में एक इंटरव्‍यू के दौरान राशिद ने कहा था क‍ि उनकी अब तक शादी नहीं हुई है.









    " isDesktop="true" id="3291100" >

    बता दें कि राशिद खान 1998 में जन्‍में अफगानिस्‍तान के क्रिकेटर हैं और अपनी टीम के वाइस कैप्‍टन भी हैं. वहीं अनुष्‍का की बात करें तो उनकी और व‍िराट कोहली की शादी 11 द‍िसंबर 2017 में हुई थी और अब ये जोड़ी अपने पहले बेबी का वेलकम करने के ल‍िए तैयार हैं. प्रेग्‍नेंट अनुष्‍का इन दिनों अबु धाबी में पति के साथ आईपीएल देख रही हैं.

    Tags: Anushka sharma, IPL 2020, Rashid khan, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें