अनुष्का शर्मा इन दिनों अबु धाबी में हैं और आईपीएल का लुत्फ उठा रही हैं. (Photo- @rashidkhan_19/@AnushkaSharma/twitter)
नई दिल्ली. इन दिनों आईपीएल 2020 (IPL 2020) के चलते क्रिकेट का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है. ऐसे में क्रिकेट के दीवाने गूगल पर भी स्कोर से लेकर तमाम चीजें देख-पढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीच हर सवाल का जवाब बन चुका सर्च इंजन गूगल कुछ अनोखा ही दिखा रहा है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के जबरदस्त गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) की पत्नी का नाम पूछने पर गूगल सर्च (Google Search) इसे 'अनुष्का शर्मा' (Anushka Sharma) बता रहा है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो हम खबर में इस सर्च का स्क्रीन शॉट भी लगा रहे हैं. हालांकि इस सवाल का जवाब तो बच्चे-बच्चे को पता है कि बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी हैं. लेकिन गूगल से ये बड़ी गड़बड़ हो गई है.
कई लोग इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी करने लगे हैं. लेकिन गूगल से इतनी बड़ी गलती हो क्यों रही है ? आइए हम आपको पूरा माजरा समझाते हैं. दरअसल अगर आप गूगल में क्रिकेटर राशिद खान की पत्नी (Rashid Khan's Wife) लिखकर सर्च करेंगे तो आपको इसका जवाब अनुष्का शर्मा मिलेगा. इतना ही नहीं, इस सर्च में अनुष्का शर्मा की फोटो भी नजर आ रही है.
सामने आ रही खबरों की मानें तो ये सारा मामला 2018 से शुरू हुआ है. असल में अपने फैंस से चल रहे चैट सेशन के दौरान राशिद खान से सवाल पूछा गया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं, जिसके जवाब में राशिद ने अनुष्का का नाम लिया था. अनुष्का के साथ ही उन्होंने प्रीति जिंटा को भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया था. बस यहीं से ये सारा झोल शुरू हुआ और राशिद खान की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा गूगल ने दिखाना शुरू कर दिया. हालांकि इसी साल जुलाई में एक इंटरव्यू के दौरान राशिद ने कहा था कि उनकी अब तक शादी नहीं हुई है.
Good Win Last night an Excellent team effort. Top class from @jbairstow21 @davidwarner31 ♥️♥️.Game changer in the fielding #PriyamGarg pic.twitter.com/fv4MWhjdmp
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) October 9, 2020
And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏 pic.twitter.com/iWANZ4cPdD
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 27, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, IPL 2020, Rashid khan, Virat Kohli
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ