मुंबईः अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रविवार को इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका मैच के दौरान अपनी बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा सामने आने पर प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान जारी किया है और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कैमरा उनकी तरफ है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी बेटी (Anushka Sharma’s Daughter Vamika) की तस्वीरें शेयर ना की जाएं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में साफ किया है कि वामिका की फोटोज को लेकर अभी भी उनका रुख पहले जैसा ही है.
अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हाय दोस्तों! हमें पता चला कि कल स्टेडियम से हमारी बेटी की तस्वीरें क्लिक की गईं और उसके बाद शेयर भी की गईं. हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमे ऑफ गार्ड पकड़ा गया और हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था. मामले में हमारा रुख अभी भी वही है, जो पहले थे. हम इसकी सराहना करेंगे अगर वामिका की तस्वीरों को शेयर ना किया जाएग. जैसे कि हमने पहले कहा था. धन्यवाद.’
बता दें कि, रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला था. मैच के दौरान विराट कोहली ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पवेलियन मौजूद थीं. विराट का अर्थशतक पूरा होने पर अनुष्का भी बेटी के साथ जश्न मनाती दिखीं. वामिका ने पिंक ड्रेस पहन रखी थी, जबकि अनुष्का ने ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. टीवी स्क्रीन पर अनुष्का और वामिका को देख फैंस इसके वीडियो और तस्वीरें ली हैं.
इसी दौरान उनकी और वामिका की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, जो अब हर तरफ वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ही अनुष्का ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया है. दूसरी ओर विराट कोहली ने भी यही पोस्ट शेयर करते हुए बेटी की तस्वीरें शेयर ना करने की गुजारिश की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Vamika